CM नीतीश के बयान पर असदुद्दीन औवेसी
CM नीतीश के बयान पर असदुद्दीन औवेसीSocial Media

CM नीतीश के बयान पर असदुद्दीन औवेसी ने कहा, विधानसभा में जिस तरीके का भाषा का उपयोग किया वो अश्लील है

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कहा, मैं मांग करता हूं कि वो अपना बयान विधानसभा में वापस ले और उन्होंने बहुत गलत संदेश बिहार की महिलाओं को दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • CM नीतीश के बयान पर असदुद्दीन औवेसी की टिप्पणी

  • विधानसभा में CM नीतीश ने जिस भाषा का उपयोग किया, वो अश्लील है

  • मैं मांग करता हूं वो अपना बयान विधानसभा में वापस ले: असदुद्दीन औवेसी

हैदराबाद, भारत। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर जमकर सियासी बवाल मचा हुआ है इस दौरान उनके बयान पर तमाम नेताओं की टिप्पणी आ रही है इस बीच अब आज बुधवार को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी नए सीएम नीतीश कुमार के बयान की आलोचना करते हुए अपनी टिप्पणी दी है।

CM नीतीश ने बहुत गलत संदेश बिहार की महिलाओं को दिया :

इस दौरान AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर यह कहा है कि, "वह एक प्रदेश के मुख्यमंत्री है और विधानसभा में उन्होंने जिस तरीके का भाषा का उपयोग किया है वो अश्लील है। आप कही सड़क पर यह बात नहीं बोल रहे थे उन्हें समझना चाहिए था। मैं मांग करता हूं कि वो अपना बयान विधानसभा में वापस ले और उन्होंने बहुत गलत संदेश बिहार की महिलाओं को दिया है।"

बता दें कि, कल मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका समझाने के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था, ''जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न... उसी में वो पैदा हो जाता है। लड़की पढ़ लेती है तो वो करेगा ठीक है लेकिन, करता तो है. जान लीजिए कि संख्या घट रही है. इसमें कमी आई है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com