अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का Logo
अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का LogoSocial Media

अनुराग ठाकुर ने लॉन्च किया 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का Logo, सीएम मनोहर लाल भी रहे मौजूद

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) पंचकुला में चौथे 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' के लोगो के लॉन्च समारोह में शामिल हुए।
Published on

पंचकुला, भारत। हरियाणा राज्य के पंचकुला (Panchkula) जिले में स्थित इंद्रधनुष स्टेडियम (Indradhanush Stadium) से आज शनिवार को 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' (Khelo India Youth Games) का आगाज हो गया है। लॉन्चिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शिरकत की।

बता दें, लॉन्चिंग सेरेमनी के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने खेलों का लोगो, शुभंकर, गीत और जर्सी लांच की। इनके अलावा इस दौरान हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित रहे। हरियाणा समेत पांच स्थानों पर 4 जून से 13 जून तक चलने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देशभर के 8500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही यह बात:

इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "भारत को खेलों में आगे ले जाने की प्रधानमंत्री की कल्पना है।चौथा खेलो इंडिया यूथ गैम हरियाणा आयोजित करने जा रहे हैं। हमने तय किया है कि, हरियाणा में 5 पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाएगा। इस बार 8,500 खिलाड़ियों का दल आएगा।"

मनोहर लाल खट्टर ने कही यह बात:

वहीं, हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने समारोह के दौरान कहा कि, "खेल विभाग के माध्यम से हमने नीति बनाई है जिसमें जो खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे उनको हम सरकारी नौकरी देंगे। जिन खिलाड़ियों ने खेल में हिस्सा लिया और कोई मेडल नहीं जीता उनके लिए हमने ग्रुप डी की नौकरी में 10% और ग्रुप सी में 3% आरक्षण देने का फैसला लिया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com