राज एक्सप्रेस। पुणे में शनिवार को 54वीं डीजीपी/ आईजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने पहुँचे केंद्रीय मंत्री अमित ने ऐलान किया कि, केंद्र जल्द ही ऑल इंडिया पुलिस यूनिवर्सिटी और ऑल इंडिया फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का निर्माण करेगा।
गृह मंत्री ने बताया कि सरकार, 'भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अपराध दंड संहिता (सीआरपीसी) की कुछ धाराओं में भी बदलाव कर सकती है, जिससे कानून को वर्तमान की लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार बनाया जा सके।'
बता दें डीजीपी/आईजी प्रेस कॉन्फ्रेंस पुणे के 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च' आयोजित किया गया था। कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने इसे पुलिस अधिकारियों का वैचारिक कुंभ बताया, उन्होंने कहा कि, 'इस जगह देश के बड़े पुलिसकर्मी साथ आकर देश की सुरक्षा के लिए नीति आधारित फैसले लेने में मदद करते हैं।'
बेहतर पुलिस स्टेशन को मिले पुरस्कार
कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री ने देशभर में सबसे बेहतर पुलिस स्टेशन के अवॉर्ड भी बांटे। बेहतर पुलिस स्टेशनों के सूची में अंडमान-निकोबार के एबरदीन स्टेशन हाउस, गुजरात के बालासिनोर और मध्य प्रदेश के एजेके बुरहानपुर का नाम शामिल है।
कॉन्फ्रेंस में पुलिसिंग के साथ सीमा सुरक्षा, नशा, आतंकवाद, डिजिटल पुलिसिंग और फॉरेंसिक क्षमताओं के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
गृह मंत्री अमित शाह से पहले कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी शामिल हुो चुके हैं।
2014 में इस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत हुई
पुलिस और आम नागरिकों को पास लाने के मकसद से डीजी/आईजी कॉन्फ्रेंस की नींव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 रखी थी। इसके बाद यह कॉन्फ्रेंस मध्यप्रदेश के टेकनपुर,असम के गुवाहाटी और गुजरात के केवड़िया में हो चुका है।
इस कॉन्फ्रेंस के फॉर्मेट में लगातार बदलाव होते रहे हैं और प्रधानमंत्री-गृहमंत्री अलग-अलग मौकों पर इसका हिस्सा बनते रहे हैं। कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले अलग-अलग राज्यों के डीजी प्रेजेंटेशन और चर्चा के मुद्दे तय करते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।