7 killed and 48 injured in bus accident
7 killed and 48 injured in bus accidentSocial Media

आंध्र प्रदेश: चित्तूर में तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत और अन्य घायल

खबर है कि, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर जिले (Chittoor) में बीते शनिवार को रात में एक दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हैं।
Published on

आंध्र प्रदेश, भारत। देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी राज्य से सड़क हादसे जैसी अनहोनी की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। ताजा मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। खबर है कि, आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर जिले (Chittoor) में बीते शनिवार को रात में एक दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 45 घायल हैं।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस:

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में बकरपेटा इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 से लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए तिरुपति आरयूआईए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में कई बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हैं।

बता दें कि, हादसे के बाद वहां पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और इस जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की।

एसपी ने बताया:

इस हादसे के बारे में बात करते हुए एसपी ने बताया कि, "हादसा ड्राइवर की लापरवाही से बस के नीचे गिरने से हुआ है। घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है।"

पुलिस के अनुसार, रात के अंधेरे में बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। रात को अंधेरा ज्यादा था, जिसके कारण बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इससे पहले भी देश में सड़क हादसे की खबर सामने आ चुकी है। इससे पहले बीते दिन शनिवार को पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आई थी। इस हादसे में अन्य 8 लोग घायल हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com