कर्नाटक पहुंचे अमित शाह ने हुबली में स्टेडियम का किया उद्घाटन, CM बसवराज बोम्मई भी रहे मौजूद
हुबली, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक दौरे पर हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुबली में केएलई सोसाइटी के बीवीबी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ सीएम बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे।
बता दें कि, अमित शाह अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने और एक रोड शो में शामिल होने के लिए आधी रात को कर्नाटक के हुबली पहुंचे हैं। इस दौरान उनका स्वागत मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी सहित अन्य लोगों ने किया।
अमित शाह ने कार्यक्रम को किया संबोधित:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "आज़ादी से 75 साल की इस यात्रा में भारत ने पूरे विश्व के अंदर हमारा स्थान मजबूत कर पूरी दुनिया को भारत की क्षमता का परिचय कराया है। KLE सोसायटी अपने आप में एक ऐसी सोसायटी है, जिसकी स्थापना 5 शिक्षकों ने निस्वार्थ रूप से सरस्वती साधना के लिए की है।"
अमित शाह ने की पीएम मोदी की तारीफ:
अमित शाह ने बीवीबी इंजीनियरिंग कॉलेज के ‘अमृत महोत्सव’ को संबोधित करते हुए कहा कि, "सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अपना जीवन अपने देश के लिए जीना चाहिए और भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए काम करना चाहिए।"
जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ और बेलागवी में पार्टी की ओर से आयोजित एक रोड शो में भाग लेंगे। इसके अलावा अमित शाह बेलगावी जिले के कित्तूर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह भाजपा द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान केंद्र का किया उद्घाटन:
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीवीबी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद, धारवाड़ में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान केंद्र का भी उद्घाटन किया। धारवाड़ में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "दिल्ली के बाद कर्नाटक दूसरा राज्य बना है जिसने शहरी इलाके में 6 साल से ज्यादा सजा वाले सभी क्राइम के अंदर फोरेंसिक विज्ञान के विशेषज्ञ की विजिट को अनिवार्य कर दिया है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।