श्रीनगर में बोले शाह- कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा में अब कोई खलल नहीं डाल सकता

श्रीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी और कहा- कश्मीर ने पूरे देश को सूफीवाद का तोहफा दिया है।
श्रीनगर में बोले शाह- कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा में अब कोई खलल नहीं डाल सकता
श्रीनगर में बोले शाह- कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा में अब कोई खलल नहीं डाल सकताTwitter
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • श्रीनगर को विभिन्न विकास परियोजनाओं की मिली सौगात

  • अमित शाह ने श्रीनगर में जनसभा के मंच पर बुलेट प्रूफ शीशा हटवाया

  • अमित शाह ने कहा, कश्मीर ने पूरे देश को सूफीवाद का तोहफा दिया है

जम्‍मू कश्‍मीर, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में हैं और उनके दौरे का आज आखिरी दिन है। आज सोमवार को उन्‍होंने श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक पब्लिक रैली को संबोधित किया।

अमित शाह ने मंच से हटवाया बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड :

इस दौरा श्रीनगर में जनसभा के मंच पर पहुंचकर सबसे पहले वहां लगा बुलेट प्रूफ शीशा हटवाया और कहा, ''वे जम्मू-कश्मीर के लोगों से सीधे बात करना चाहते हैं।'' तो वहीं, अमित की इस बात पर रैली में मौजूद लोगों ने भाजपा के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। अमित शाह ने कहा- 20,000 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है, और 6,000 लोगों को आज नौकरी मिलने वाली है। ये सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से की गई हैं। सही कौशल वाले लोगों को बिना भाई-भतीजावाद के काम पर रखा गया है।

आप सब अपने दिल में से खौफ और डर निकाल दीजिये। कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा में अब कोई खलल नहीं डाल सकता। सूफीवाद मध्य पूर्व और कश्मीर के रास्ते भारत आया था। कश्मीर ने पूरे देश को सूफीवाद का तोहफा दिया है। सूफियों को विकास और विकास की बहुत आशा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह ने कहा- आज 30,000 लोग लोकतांत्रिक तरीके से कश्मीर के लोगों के प्रतिनिधि बन गए हैं। मैं कश्मीर के युवाओं से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में शामिल होने और कई स्तरों पर जनप्रतिनिधि बनने का आह्वान करता हूं। मैं आज कश्मीर के युवाओं से अपील करने आया हूं कि जिन्होंने आपके हाथ में पत्थर पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया? जिन्होंने आपके हाथ में हथियार पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया? POK आपके नजदीक है, वहां पूछिए कि गांव में बिजली आई, अस्पताल है, मेडिकल कॉलेज बन रहा है क्या? गांव में पीने का पानी आता है क्या? महिलाओं के लिए शौचालय बना है क्या? वहां कुछ नहीं हुआ है और ये लोग पाकिस्तान की बात करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com