'बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव' कार्यक्रम
'बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव' कार्यक्रमSocial Media

'बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, सभा को किया संबोधित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जगदीशपुर में 'बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए वीर कुंवर सिंह को नमन किया।
Published on

बिहार, भारत। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने यहां जगदीशपुर में 'बाबू वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। केंद्रीय गृहमंत्री 'अमृत महोत्सव' के तहत भोजपुर जिले के जगदीशपुर में 1857 के वीर कुंवर सिंह के विद्रोह की स्मृति में आयोजित इस समारोह में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने वीर कुंवर सिंह को नमन किया। साथ ही कहा कि, यह वीरों की धरती है।

बता दें कि, जगदीशपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किले पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वे 'बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव' में पहुंचे। अमित शाह ने यहां बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने तिरंगा झंडा फहराया।अमित शाह ने यहां 77 हजार 900 तिरंगा फहराया। इस कार्यक्रम में 5 मिनट तक झंडा फहराया गया।

बाबू वीर कुँवर सिंह को किया नमन:

अमित शाह ने अपने ट्विटर के जरिए बाबू वीर कुंवर सिंह को नमन किया है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि, "बाबू वीर कुँवर सिंह जी देशभक्ति, वीरता और सामाजिक समरसता के अद्वितीय प्रतीक थे। उम्र के उस पड़ाव में मातृभूमि की आजादी के लिए जिस साहस व समर्पण से उन्होंने विदेशी शासन से लोहा लिया वह चिरकाल तक हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा। आजादी के ऐसे महानायक को कोटिशः नमन।"

अमित शाह ने किया सभा को संबोधित:

जगदीशपुर में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, "आज हम सब बाबू कुंवर सिंह जी को श्रद्धांजलि देने आए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के 75वें साल में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया, जिसमें 3 पहलू थे।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "इतिहास में बाबू कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया और उनकी वीरता और योग्यता के अनुरूप में इतिहासकारों ने इतिहास में उनको स्थान नहीं दिया। लेकिन आज बिहार की जनता ने बाबू जी को श्रद्धांजलि देकर वीर कुंवर सिंह का नाम इतिहास में फिर से अमर करने का काम किया है।" अमित शाह ने मंच से भोजपुर में वीर कुंवर सिंह के नाम पर भव्य किला बनाने की घोषणा की। साथ ही आरा में वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com