NCB द्वारा हजारों किलोग्राम से अधिक जब्त ड्रग्स किया नष्ट
NCB द्वारा हजारों किलोग्राम से अधिक जब्त ड्रग्स किया नष्टSocial Media

चंडीगढ़ में अमित शाह की निगरानी में NCB द्वारा हजारों किलोग्राम से अधिक जब्त ड्रग्स किया नष्ट

चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो सम्मेलन में हिस्सा लिया और ड्रग को लेकर अपने संबोधन में कही यह बातें...
Published on

चंडीगढ़, भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को चंडीगढ़ में है। इस दौरान उन्होंने यहां नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो सम्मेलन में हिस्सा लिया। साथ ही अमित शाह द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई निगरानी में आज चंडीगढ़ में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा 4 स्थानों पर 30,000 किलोग्राम से अधिक जब्त किए गए ड्रग्स को नष्ट किया गया।

ड्रग की तस्करी ड्रग का प्रसार किसी भी समाज के लिए बहुत घातक होता है :

नशीली दवाओं की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो सम्मेलन के इस मौके पर ड्रग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- ड्रग की तस्करी ड्रग का प्रसार किसी भी समाज के लिए बहुत घातक होता है। एक आतंकी घटना होती है तो उसका नुकसान सीमित मात्रा में होता है, लेकिन ड्रग तस्करी पीढ़ियों को खोखला कर देता है। वो दीमक की तरह हमारे समाज और देश की जड़ो को खोखला करने का काम करता है।

भारत सरकार ने ड्रग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है :

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी बताया कि, "ड्रग के कारोबार से जो पैसा आता है वो पैसा देश विरोधी गतिविधियों में उपयोग होता है। 2014 से भारत सरकार ने ड्रग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है। मादक पदार्थों का इंसानों के साथ समाज, अर्थतंत्र और देश की सुरक्षा पर भी बुरा असर होता है।"

इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्री सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, "ये सम्मेलन उत्तरी राज्य में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाने में कारगर रहेगा। युवा हमारी बहुत बड़ी ताकत हैं, हम नशे की समस्या को नजरअंदाज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली के साथ लगते जिलों में नशा एक समस्या बन रहा है। हरियाणा में दूसरे राज्यों से ड्रग्स की खेप आ रही हैं।"

बता दें कि, आज जब अमित शाह चंडीगढ़ पहुंचे तो हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने उनका स्वागत किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com