शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल के स्वर्ण जयंती समारोह में अमित शाह, कही ये बातें...
शिलांग, मेघालय। मेघालय के शिलांग में आज उत्तर पूर्वी परिषद का स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित कर अपने संबोधन में यह बातें कहीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल के स्वर्ण जयंती समारोह में मौजूद रहे।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में NEC की बैठक संपन्न हुई :
शिलांग में उत्तर पूर्वी परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा- हमने पीएम मोदी जी की अध्यक्षता में NEC की बैठक संपन्न की है। पीएम ने न केवल एनईसी के कार्यों की सराहना की है बल्कि क्षेत्र के विकास का रोड मैप भी तैयार किया है।
अब हर पखवाड़े एक मंत्री नॉर्थ ईस्ट का दौरा करता है और पीएम मोदी जी के पीएम बनने के बाद से उन्होंने 80 बार इस क्षेत्र का दौरा किया है। DONER का गठन अटल जी ने किया था और अब मोदी जी ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी बड़े प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
विद्रोह की घटनाओं में 70% की कमी आई :
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विद्रोह की घटनाओं का जिक्र करते हुए यह बात भी कही कि, ''नॉर्थ ईस्ट को हिंसा और अलगाववाद के नाम से जाना जाता था लेकिन पिछले 8 सालों में विद्रोह की घटनाओं में 70% की कमी आई है। सुरक्षा कर्मियों पर हमलों में 60% की कमी आई है जबकि नागरिक हताहतों की संख्या 89% तक कम हो गई है।''
समारोह में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन :
तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित कर अपना संबोधन भी देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।