ट्रेनों का पलटना, दुर्घटनाग्रस्त होना, ये तमाम घटनाएं सरकार की खोल रही हैं पोल: अखिलेश यादव
हाइलाइट्स :
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर हमला
आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे पर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान
खिलेश यादव ने कहा- कहीं न कहीं जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा
Akhilesh Yadav Statement: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई। वही बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। आंध्र प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
इस हादसे के बाद सरकार पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बरसे, आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ट्रेनों का पलटना, दुर्घटनाग्रस्त होना, ये तमाम घटनाएं सरकार की पोल खोल रही हैं। वे(भाजपा) कहते थे कि उनके पास ऐसी तकनीक है, जिससे कोई चीज सामने आएगी तो उन्हें पता चल जाएगा। ये कैसी तकनीक है जो इन्हें बचा नहीं पा रही है? कहीं न कहीं जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान सामने आया, मल्लिकार्जुन खरगे ने आंध्र प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे पर कहा कि सरकार ने जिस तरह से कुछ ट्रेनों को धूमधाम से हरी झंडी दिखाने में उत्साह दिखाया, उसी तरह से ही रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की भलाई के प्रति कार्रवाई में भी दिखाया जाना चाहिए।
Andhra Pradesh Train Accident :
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कल अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच ये भीषण हादसा हुआ था यहां दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई, टक्कर के बाद दोनों पैसेंजर ट्रेनों के कोच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस रेल हादसे में कई लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं विजयनगरम एसपी के मुताबिक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।