भारत के जेम्स बॉन्ड कहलाते हैं अजित डोभाल, जानिए उनके कारनामों के बारे में
राज एक्सप्रेस। भारत के जेम्स बॉन्ड कहलाने वाले अजीत डोभाल आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन में भारत के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं। फिर चाहे सालों तक पाकिस्तान में एक जासूस बनकर रहना हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक करना हो। उनका जीवन हमेशा चुनौतियों और एक्शन से भरा रहा है। यही वजह है कि आज देशभर में उन्हें खतरों के खिलाड़ी की तरह देखा जाता है। लंबे समय से देश में कई पदों पर रहते हुए अजित डोभाल देश की सेवा कर रहे हैं। कहते हैं कि दुश्मनों के पसीने छुड़ाने के लिए उनका नाम ही काफी है। आज इस खास मौके पर हम आपको उनके जीवन के खास किस्सों से बारे में बता रहे हैं।
पाकिस्तान में बिताए 7 साल :
अजित डोभाल ने हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में बतौर ख़ुफ़िया जासूस 7 साल का समय बिताया। वे साल 1972 के दौरान रॉ के लिए पाकिस्तान में काम कर रहे थे। इन सालों में उन्होंने खुद को मुसलमान बताया और उर्दू का ज्ञान भी हासिल किया। बतौर अंडरकवर एजेंट रहते हुए उन्होंने पाकिस्तान के बारे में कई जानकारी इकट्टा की। यही वजह है कि पाकिस्तान में आज भी उनके नाम का खौफ है।
ऑपरेशन ब्लैक थंडर :
साल 1980 के दौरान जब अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर आतंकी हमला हुआ था। तब इसके काउंटर ऑपरेशन ब्लू स्टार में भी अजित ने अहम किरदार निभाया। वे हमले के दौरान एक रिक्शा वाला बनकर मंदिर के अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने सभी आतंकियों के बारे में सेना को जानकारी दी। जिसकी बदौलत यह ऑपरेशन सफल रहा और सेना ने खालिस्तानियों को मंदिर से बाहर निकाला।
सर्जिकल स्ट्राइक :
साल 2016 में 28 और 29 सितंबर की रात को पहली बार देश के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। इस ऑपरेशन के मास्टर माइंड भी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजील डोभाल ही थे।उन्होंने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान को मात देने की रणनीति बनाई और डीजीएमओ के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए पूरी जानकारी लेते रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।