उड़ान के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लगी आग
उड़ान के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लगी आगSocial Media

उड़ान के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लगी आग, अबू धाबी में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

खबर है कि, अबू धाबी से कालीकट आ रही एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उड़ान के दौरान इंजन में आग लग गई। जिसके बाद फ्लाइट को अबू धाबी एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई।
Published on

हाइलाइट्स-

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने

  • उड़ान के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लगी आग

  • अबू धाबी में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित है

राज एक्सप्रेस। एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, अबू धाबी से कालीकट आ रही एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उड़ान के दौरान इंजन में आग लग गई। जिसके बाद फ्लाइट को वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इंजन में आग लगने की खबर सुनने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। बता दें, विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।

डीजीसीए ने इस घटना की जानकारी दी और एक बयान जारी करते हुए कहा कि, "एयर इंडिया एक्सप्रेस के B737-800 VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) के एक नंबर इंजन में टेकऑफ के दौरान आग लग गई। उस वक्त विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद विमान को सुरक्षित अबू धाबी में लैंड कराया गया।"

फ्लाइट में 184 यात्री थे सवार:

डीजीसीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में 184 यात्री सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि जैसे ही फ्लाइट ने टेक ऑफ किया और विमान एक हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो विमान के पायलट ने एक इंजन से चिंगारी निकलती देखी, जिसके बाद विमान को तुरंत अबू धाबी एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया गया। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

बताते चलें कि, पिछले कुछ समय से विमान हादसे की घटनाएं लगातार सामने आती रहती है। इससे पहले बीते दिन रविवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आ रही उड़ान को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतराना पड़ा। कहा जा रहा था कि, विमान के हाइड्रोलिक ने काम करना बंद कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com