राजस्थान में भीषण हादसा: सीकर जिले में कार और ट्रक की टक्कर, 3 श्रद्धालुओं की मौत

सीकर, भारत। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में रानोली के पास एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान में भीषण हादसा: सीकर जिले में कार और ट्रक की टक्कर
राजस्थान में भीषण हादसा: सीकर जिले में कार और ट्रक की टक्करSocial Media
Published on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • राजस्थान में भीषण सड़क हादसा

  • सीकर जिले में कार और ट्रक की टक्कर

  • हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

  • खाटु श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

सीकर, भारत। इन दिनों सड़क हादसे की खबरें ज्यादा सामने आ रही है। ताजा मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में रानोली के पास एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। खबर सामने आने के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के सीकर जिले में आज गुरुवार सुबह एक ट्रक से जबरदस्त भिंड़त में खाटु श्यामजी के दर्शनों के लिए जा रहे कार सवार तीन स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे में घायल हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, रानोली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सनराइज सिटी के सामने श्रद्धालुओं की कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। ये श्रद्धालु खाटु श्याम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों की कार काफी तेज रफ्तार में थी। जिससे ट्रक से भिड़ते ही परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतकों के शव पलसाना की मर्चुरी में रखवाए हैं। हादसे की खबर स्टूडेंट्स के परिजनों को दे दी गई है। उनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा।

हादसे में झुंझुनूं जिले के पिलानी निवासी मनजीत एवं नवनीत, अलवर जिले के भिवाड़ी के राज गोविन्द एवं हरियाणा गुरुग्राम के आशीष राठी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पलसाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मंजीत, नवनीत और आशीष राठी ने दम तोड़ दिया। घायल राज गोविंद को सीकर अस्पताल भेज दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com