Accident during illegal coal mining in Jharkhand
Accident during illegal coal mining in JharkhandSocial Media

झारखंड में अवैध कोयला खनन के दौरान हादसा, 50 फीट धंसी जमीन- कई के दबे होने की सूचना

झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूंमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के कारण लगभग 50 फीट के दायरे में जमीन धंस गई है।
Published on

धनबाद, भारत। देश की कोयला राजधानी धनबाद (Dhanbad) में अवैध कोयले का कारोबार जारी है। इसी बीच झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूंमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के कारण लगभग 50 फीट के दायरे में जमीन धंस गई है। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस हादसे में दर्जनों मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त खाली पड़े कोयले के गड्ढे में अवैध खनन चल रहा था। अवैध उत्खनन के बाद खदान करीब 50 फीट नीचे धंस गई है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही चिरकुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रशासनिक अधिकारी लगातार रेस्क्यू अभियान पर नजर बनाए हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आज गुरुवार सुबह अचानक सड़क धंस गई। लोगों का कहना है कि, जिस वक्त हादसा हुआ, खदान में करीब 125 से अधिक लोग मौजूद थे। इसमें से कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। यहां से एक दिन में करीब 2 ट्रक अवैध कोयले का खनन किया जाता है। यह खदान पिछले छह साल से बंद है।

धनबाद के डिप्टी कमिश्नर ने बताया:

धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप सिंह ने बताया कि, अब तक किसी तरह के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है। खदानों की तरफ जाने वाली कच्ची सड़क धंसी है। प्रशासन और BCCL की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

बता दें कि, इस इलाके में लगातार घटनाएं सामने आती रहती हैं। इससे पहले भी करीब एक हफ्ते पहले इसी तरह का हादसा हुआ था। पिछले गुरुवार को एक चाल धंस गया था, जिसमें एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। बरोरा थाना क्षेत्र में चिहाटी बस्ती के पास मुराईडीह फॉर एच पैच इलाके में हुई इस हादसे में मरने वालों में एक 20 साल की लड़की भी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com