Ram Janmabhoomi Land Scam: मंदिर जमीन खरीद पर अब AAP सांसद ने लगाया यह आरोप

Ram Janmabhoomi Land Scam: राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन घोटाले से जुड़े एक के बाद एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब AAP सांसद बोले- ढाई करोड़ में खरीदी 20 लाख की जमीन...
Ram Janmabhoomi Land Scam: मंदिर जमीन खरीद पर अब AAP सांसद ने लगाया यह आरोप
Ram Janmabhoomi Land Scam: मंदिर जमीन खरीद पर अब AAP सांसद ने लगाया यह आरोपSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Ram Janmabhoomi Land Scam: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम जन्मभूमि का विवाद सुलझने के बाद अब राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन घोटाले से जुड़े एक के बाद एक नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस घोटाले को लेकर सपा और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी इन दिनों राम मंदिर ट्रस्ट के आरोपी ट्रस्टियों के साथ बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाने पर ले रहे हैं, आरोपों का दौर जारी है।

जमीन खरीद को लेकर आप सांसद ने कहा :

दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि, "अयोध्या में भाजपा के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भतीजे दीप नारायण द्वारा बीते 20 फरवरी 2021 को पहले 35.6 लाख की मालियत वाली जमीन को महज 20 लाख रुपये में खरीदा गया, फिर उसे 11 मई 2021 को ढाई करोड़ में राम मंदिर ट्रस्ट को बेचा गया है। इसी तरह अयोध्या के कोट रामचंदर में जगदीश प्रसाद को 14.80 लाख की मालियत वाली जमीन महंत देवेंद्र प्रसाद से महज 10 लाख रुपये में मिल जाती है, लेकिन राम जन्मभूमि ट्रस्ट को 1 करोड़ 60 लाख की जमीन 4 करोड़ में मिलती है।"

आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार से की यह मांग :

इस दौरान आप के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आगे यह भी कहा- आम आदमी पार्टी की योगी सरकार से मांग है कि, भाजपा के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय और राम मंदिर की जमीन में घोटाले के आरोपी ट्रस्टियों के साथ उनके परिवार से जुड़े लोगों के खातों की जांच कराई जाए, जिससे चंदा चोरी का पूरा खेल उजागर हो जाएगा।

इसके बाद फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के जरिये राम मंदिर के नाम पर जमीन खरीद में हुई धांधली की सुनवाई कर चंदा चोरों को तत्काल जेल भेजा जाए।

आप सांसद संजय सिंह

भाजपा नेता चंदा चोरी और भ्रष्टाचार कर रहे हैं :

AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा आड़े हाथ लेते हुए कहा- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश के करोड़ों गरीब, आम आदमी, कर्मचारी, व्यापारी, किसान और मजदूर राम भक्त अपना पेट काटकर चंदा दे रहे हैं, लेकिन भाजपा नेता चंदा चोरी और भ्रष्टाचार कर रहे हैं, इस वजह से ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में देरी हो रही है। राम मंदिर के नाम पर 2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में बेचे जाने के हुए खुलासे के 6 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे साबित होता है कि, सरकार इन चंदा चोरों को बचाना चाहती है। जब बीजेपी नेता ही चंदा चोरी में शामिल हैं, तो सरकार उन पर कार्रवाई करे भी तो कैसे करे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com