बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी डाऊनलोड होगा आधार
बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी डाऊनलोड होगा आधारSyed Dabeer Hussain - RE

बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी डाऊनलोड होगा आधार, जानिए पूरी प्रोसेस?

हमारे देश में आधार कार्ड आदमी की पहचान का एक बड़ा दस्तावेज बन चुका है। सरकार इसे लेकर आए दिन कोई ना कोई बदलाव करती रहती है। जैसे इसे लेकर फिर एक नया बदलाव सामने आया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। आधार कार्ड भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए एक जरुरी दस्तावेज है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है, जिससे आपका आधार लिंक होता है। हालांकि हाल ही में सरकार ने इन नियमों में बदलाव किए हैं, और अब आप अपने आधार कार्ड को बिना रजिस्टर्ड नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं। यानि पहले मोबाइल नंबर ना होने पर जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब आपको उससे निजात मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं इस पूरी प्रोसेस के बारे में।

क्या है आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया?

  1. सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'माय आधार' पर टैप करना होगा।

  2. अब आपको 'आर्डर आधार पीवीसी कार्ड' पर क्लिक करके अपना 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर दर्ज करना होगा।

  3. जैसे ही आप अपना सिक्योरिटी या कैप्चा कोड डालते हैं तो आपके सामने बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

  4. अब अपना अनरजिस्टर्ड नंबर दर्ज कर 'Send OTP' पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा जिसे आपको दी गई जगह पर दर्ज करना है।

  5. इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशंस चेक बॉक्स पर क्लिक कर आपको इसे सबमिट करना है। यहाँ से आप एक नए पेज पर चले जाएंगे। जिसके बाद प्रिव्यू आधार लेटर का ऑप्शन मिलता है। इसके बाद आप मेक पेमेंट पर क्लिक कर अपना आधार पा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com