पुलवामा के नैना बटपोरा मस्जिद में फंसे 2 आतंकवादी, सरेंडर करने की अपील की
राज एक्सप्रेस। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, पुलवामा के नैना बटपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया है। यहां सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को घेर लिया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की।
आतंकवादियों ने किया हथियार डालने से इंकार:
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नैना बटपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादी कथित तौर पर एक मस्जिद के अंदर फंस गए हैं। आतंकियों में से एक की पहचान शाहीह हुसैन के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका दिया परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया। आतंकवादियों द्वारा आत्मसर्पण करने से इंकार करने के बाद सुरक्षाबलों ने भी अब उन पर गोलीबारी का सिलसिला तेज कर दिया है।
जारी है आतंकियों के खिलाफ अभियान:
वहीं पूरे इलाके में आवाजाही बंद कर दी गई है। नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके बाद सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर अभियान शुरू किया। सूत्रों के अनुसार, घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों ने फायरिंग करने की कोशिश की। इस बीच मौके पर दो आतंकी फंसे हुए हैं। सुरक्षाबल उनसे आत्मसमर्पण करवाने के लिए स्थानीय लोगों और अन्य की मदद ले रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलवामा पुलिस का कहना:
पुलवामा पुलिस ने बताया कि, उन्हें नैना बटपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना के तुरंत बाद सेना, एसओजी व सीआरपीएफ के जवानों को अपने साथ लेकर वह गांव में पहुंच गए। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद जैसे ही आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वहीं एक ठिकाने में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख, उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस ऑपरेशन में सेना की 55 आरआर, एसओजी व सीआरपीएफ की 182 बटालियन के जवान शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।