केरल के अलाप्पुझा में 2 पॉलिटिकल मर्डर से तनाव का माहौल-धारा 144 लागू
केरल, भारत। केरल राज्य में 2 पॉलिटिकल मर्डर के बाद अलाप्पुझा जिले में तनाव का माहौल है, जिसके चलते यहां पर धारा 144 लागू की गई है।
SDPI और BJP के 2 नेताओं की कथित तौर पर हत्या :
दरअसल, केरल के अलाप्पुझा में दो नेताओं की कथित तौर पर हत्या हुई है, और जो नेता की हत्या हुई है, उनमें से एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता है। मिली जानकारी के अनुसार, पहले SDPI के नेता की हत्या हुई और इसके 12 घंटे बाद ही एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। इसके बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। तो वहीं, अलाप्पुझा में दोनों नेताओं की हत्या को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा- पुलिस हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।
केरल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया। इस दौरान एस शान की पार्टी एसडीपीआई ने आरोप लगाया कि, ''घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हाथ है। पुलिस ने बताया कि, "शान ने आधी रात के करीब कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।"
पुलिस की ओर से आगे यह भी बताया गया है कि, ''इसके कुछ घंटों बाद रविवार सुबह कुछ हमलावरों ने भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस को संदेह है कि शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास पर घातक हमला किया गया। श्रीनिवास भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य भी थे। एसडीपीआई नेता जब घर लौट रहे थे, तभी एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जैसे ही वह गिरे हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।