जम्मू-कश्मीर के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, कई घायल
जम्मू-कश्मीर, भारत। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर (Mendhar Sector) में ग्रेनेड विस्फोट हुआ। इस दौरान कई जवानों को चोटें आई हैं और सेना के एक कैप्टन और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस वक्त घटित हुई, जब सुरक्षाबल नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। जम्मू के पीआरओ डिफेंस ने बताया कि, ग्रेनेड विस्फोट के कारण कई जवान घायल हो गए हैं, जबकि इलाज के दौरान सेना के कैप्टन और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया है। वहीं, घटना के बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ऊधमपुर सैन्य अस्पताल ले जाया गया।
की जा रही है जांच:
बता दें कि, ग्रेनेड ब्लास्ट में घायल 5 जवानों को उधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
सैन्य प्रवक्ता आक्समिक ग्रेनेड विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि, यह विस्फोट तब हुआ जब जवान अपनी ड्यूटी दे रहे थे। घायल जवानों को तुरंत हेलीकाप्टर की मदद से ऊधमपुर कमान अस्पताल भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह ने दम तोड़ दिया।
बताते चलें कि, इससे पहले रविवार को पुलवामा के गंगू इलाके में एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ जवान ASI विनोद कुमार शहीद हो गए थे। कल पुलवामा जिले के गंगू इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार जख्मी हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने एक सेब के बागान में छिपकर सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलियां चलाई थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।