पटना, बिहार। देश में पहले ही कोरोना के चलते हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच कई राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं और गंभीर हादसों के कहर भी जारी है। इसी बीच अब बिहार की राजधानी पटना से एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। इस घटना के तहत गुरुवार की रात एक पुलिस लाइन में एक एक करके लगातार 15 LPG सिलेंडर फटने से बहुत बड़ा हादसा हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
सिलेंडर फटने से लगी आग :
बिहार की राजधानी पटना के बुद्धाकालोनी थाना क्षेत्र के नवीन पुलिस लाइन में एक के बाद एक करके लगातार 15 सिलेंडर अचानक फट गए। सिलेंडरों के ब्लास्ट होते ही भयानक आग लग गई और तेजी से सबकुछ जलने लगा। इस बड़े हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है। बताते चलें, जिस समय यह दर्दनाक घटना हुई उस समय रात के 8 बजकर 40 मिनट हो रहे थे। पुलिस कर्मी ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग पर काबू पाने में नाकामयाब रहे तब पुलिसकर्मी वहां से बाहर निकल भागे और फायर ब्रिगेड को जनकारी दी गई। पास में ही फायर ब्रिगेड का कार्यालय होने के कारण इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कुछ ही देर में घटना स्थल पर पहुंच गईं।
आग लगने का कारण :
बताते चलें, शुरुआत में एक छोटे सिलेंडर में विस्फोट हुआ उसके बाद एक एक करके मेस के 14-15 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। इस आग के लगते ही आसपास के इलाके में गद्कंप मच गया था। पुलिस ने बताया कि, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भारती करा दिया गया है। इसके अलावा इस आग में पुलिस कर्मियों के सारे सामान व अन्य हथियारों के जलने की भी खबर सामने आई है। इसके अलावा इस इलाके के पास में पुलिस द्वारा जब्त किए गए सौ से ज्यादा वाहन भी पार्क किए हुए थे, वो भी इस आग की चपेट में आने से जल गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।