CBSE के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डाटा शीट जारी
CBSE के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डाटा शीट जारीPriyanka Sahu -RE

CBSE के 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डाटा शीट जारी, इस दिन से होगी परीक्षा शुरू

इस साल की 2023 में CBSE की होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डाटा शीट की घोषणा कर दी गई। बता दें, इस साल लगभग 34 लाख से अधिक छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए है।
Published on

CBSE Board Exam Data Sheet : देश में हर साल हजारों-लाखों स्टूडेंट्स 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) की 10th और 12th की परीक्षा में भाग लेते हैं। परीक्षा आने से पहले उन्हें परीक्षा की तारीख यानी डाटा शीट का इंतज़ार बेसब्री से रहता है। वहीँ, अब इस साल की 2023 में होने वाली 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डाटा शीट की घोषणा कर दी गई है। बता दें, इस साल लगभग 34 लाख से अधिक छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन हुए है।

परीक्षा की तारीख की घोषणा :

दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लाखों बच्चों का परीक्षा का इंतज़ार खत्म हो गया है। क्योंकि, CBSE ने नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। CBSE की तरफ से दिए गए बयान में बताया गया है कि, 'दोनों क्लासेस यानी 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं के छात्रों का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं के छात्रों का लास्ट पेपर 5 अप्रैल को होगा।'

बोर्ड ने किया नोटिफिकेशन जारी :

बताते चलें, CBSE बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 जनवरी 2023 से क्लास 10th और 12th की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क शुरू कर दिए जाएंगे । ध्यान देने वाली बात यह है कि, 'विषयवार शेड्यूल संबंधित स्कूल जारी करेंगे। CBSE बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन में स्कूलों के लिए तो गाइड लाइन जारी की ही है। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की गई है।

योग्यता के आधार पर पूछे जाएंगे कुछ सवाल :

बताते चलें, जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह बात भी कही गई है कि, इस साल CBSE की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में न्यूनतम 40% और 12वीं की परीक्षा में 30% सवाल योग्यता के आधार पर पूछे जाएंगे। इसके अलावा 10th और 12th की बोर्ड परीक्षाओं में पूछे जाने वाले इन प्रश्नों में कई प्रारूप शामिल होंगे। प्रश्न ऑब्जेक्टिव, कंस्ट्रक्टिव रिस्पॉन्स टाइप, एसर्शन, रीजनिंग के आधार पर पूछे जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com