अमृतसर एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट में 100 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव

देश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक अपने नए Omicron वेरिएंट के साथ हो चुकी है। इसी बीच परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है कि, Air India की फ्लाइट में 100 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अमृतसर एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट में 100 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव
अमृतसर एयरपोर्ट पर Air India की फ्लाइट में 100 यात्री पाए गए कोरोना पॉजिटिवKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक अपने नए Omicron वेरिएंट के साथ हो चुकी है। अब लगभग सभी राज्यों की सरकारें कुछ पाबंदियां, नाइट कर्फ्यू जैसे उचित कदम उठाती नजर आरही हैं। ऐसे माहौल को देखते हुए देशभर से इंटरनेशनल उड़ानों के संचालन को रोक दिया गया है। हालांकि, कुछ इंटेरनेशनल और सभी तरह की घरेलू उड़ानें जारी हैं। इसी बीच अब परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है क्योंकि, सरकारी एयरलाइन कंपनी Air India में यात्रा कर रहे यात्रियों में 100 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Air India में मिले कोरोना पॉजिटिव यात्री :

दरअसल, एक बार फिर भारत में भी कोरोना से हाहाकार मचना शुरू हो गया है। ऐसे में हर कोई सावधानी रखता नजर आरहा है। इसी कड़ी में अमृतसर सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के आधार पर जैसे ही Air India की फ्लाइट इटली से अमृतसर के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लेंड की। उसके बाद सभी यात्रियों का एक एक करके कोरोना टेस्ट किया गया। जब इन सभी की रिपोर्ट सामने आई तो वह हैरान कर देने वाली थी क्योंकि, विमान में कुल 182 यात्री सवार थे और हैरान कर देने वाली बात यह थी कि, इन 182 यात्री में से 100 यात्री कोरोना संक्रमित थे।

सभी यात्रियों को किया गया आइसोलेट :

बताते चलें, अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जैसे ही इन सभी यात्रियों की टेस्ट रिपोर्ट आई वैसे ही हड़कंप मच गया। हालांकि, फ्लाइट में सवार 182 यात्रियों में से 100 यात्रियों के संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया। प्राप्त खबरों के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव यात्री इटली से भारत आये थे। इस खबर के सामने आते ही लोगों में एक बार फिर हवाई यात्रा करने को लेकर डर नजर आने लगा है। क्योंकि, अब भारत में कोरोना एक बार फिर पहले की तरह ही बहुत तेजी से पैर पसारता नजर आरहा है।

गौरतलब है कि, देश में एक बार फिर कोरोना से सक्रिय मरीजों की संख्या की रफ्तार तेजी से बढ़कर 81 दिन बाद 2,14,004 पर पहुंच गई है। जबकि, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामले 90,928 सामने आए हैं। इन दिनों देश में रिकवरी आंकड़ा 19,206 पर है और मौत का आंकड़ा 325 है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com