हाइलाइट्स :
वेब सीरीज 'रंगबाज फिर से’ रिलीज
गैंगस्टर के किरदार में जिमी शेरगिल और सुशांत सिंह
शानदार है 'रंगबाज फिर से’ के डायलॉग
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #RangbaazPhirseOnZEE5
राज एक्सप्रेस। रंगबाज का पहला सीजन हिट होने के बाद सीरीज के निर्माता फिर से रंगबाजी करने लौट रहे हैं। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह पर आधारित जिमी शेरगिल की वेब सीरीज 'रंगबाज फिर से’ आज ZEE5 पर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के बाद से ही वेब सीरीज ट्विटर पर #RangbaazPhirseOnZEE5 के नाम से ट्रेंड हो रहा है।
सीरीज़ की कहानी :
इस बार कहानी और किरदार दोनों ही बदल गए हैं। राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेब सीरीज़ में जिमी शेरगिल, जीशान अयूब और सुशांत सिंह जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। रंगबाज़ का पहला सीज़न, गोरखपुर के फेमस गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला पर आधारित था। इस बार की कहानी राजस्थान के फेमस गैंगस्टर पर आधारित है। ऐसे में वेब सीरीज़ की रियलटी काफी प्रभावित करेगी।
ये कलाकार आएंगे नजर :
बता दें कि, वेब सीरीज 'रंगबाज फिर से' का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया। ट्रेलर में जिमी शेरगिल के अंदाज और उनके रोमांचकारी डायलॉग्स को लोगों के दिल को भा गये। जिमी शेरगिल इस वेब सीरीज में आनंदपाल सिंह के किरदार में नजर आएंगे। जिमी शेरगिल के अलावा इस वेब सीरीज में स्प्रुहा जोशी, गुल पनाग, सुशांत सिंह, हर्ष छाया और शरद केलकर जैसे कलाकर नजर आएंगे।
सचिन पाठक ने किया है डायरेक्ट :
इस वेब सीरीज़ को सचिन पाठक ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले वह दृश्यम में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। दृश्यम के थ्रिलर को देखकर इस वेब सीरीज़ से भी काफी उम्मीदें हैं।
सीरीज को लेकर जिमी शेरगिल का कहना :
हाल ही में मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी वेब सीरिज को लेकर जिमी शेरगिल ने कहा था कि, "इस सीरीज में मेरा किरदार अमर पाल का है। जिसके ऊपर इसकी कहानी है। वह अपराधी पैदा नहीं हुआ है। वह पढ़ने में बहुत होशियार रहता है और स्टेट का टॉपर रहता है, लेकिन सिस्टम उसके साथ कुछ ऐसा कर देता है, जिसके बाद वह हथियार उठाने पर मजबूर हो जाता है।"
सुशांत सिंह ने अपनी भूमिका के बारे में बताया :
सीरीज में गैंगस्टर का किरदार निभा रहे सुशांत सिंह ने अपनी भूमिका के बारे में बताया कि, "जैसी कि रंगबाज की थीम है, मैं एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहा हूं। मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हूं और यह कहानी राजस्थान की है। इसलिए मुझे भाषा पर बहुत काम करना पड़ा। ये मेरे लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। यह मेरी पहली वेब सीरीज है इसलिए मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं।"
'रंगबाज फिर से' के शानदार डायलॉग :
रंगबाज तो खत्म हो सकता है पर शरीर में खून से भी तेज दौड़ने वाली रंगबाजी नहीं।
पूरे राजस्थान में दबदबा है उसके नाम का। अमरपाल सिंह सरकार बनवा भी सकता है और गिरा भी सकता है।
इस खेल में तीन खिलाड़ी हैं अमरपाल सिंह, राजा फोगावट और हम मतलब पुलिस।
पेड़ की डाल काफी बड़ी हो जाती है ना तो, तूफान आने से पहले उसे काट देना चाहिए। वरना बड़ी तबाही हो सकती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।