War Advance Booking: प्रमुख शहरों में ऐसा रहा 'वॉर' की एडवांस बुकिंग का प्रदर्शन

बॉलीवुड: टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' इस साल सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है।फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें, तो यह फिल्म एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
'वॉर' एडवांस बुकिंग
'वॉर' एडवांस बुकिंग Social Media
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • 'वॉर' फिल्म 2019 की चर्चित फिल्मों में से एक

  • टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के बीच 'वॉर'

  • एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन

  • गांधी जयंती पर होगी रिलीज

राज एक्सप्रेस। अभिनेता टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' इस साल सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है और जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आती जा रही है, 'वॉर' के मेकर्स इसकी सफलता सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के बीच 'वॉर' देखने को मिलेगा। यह फिल्म गांधी जयंती पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को देखने के लिए फैंस तैयारियों में लग गए हैं। 'वॉर' फिल्म की एडवांस बुकिंग 27 सितंबर से शुरू हो गयी है। फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें, तो यह फिल्म एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है। एडवांस बुकिंग का रिपोर्ट को देखकर कह सकते हैं कि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जबरदस्त कमाई करेगी।

देश के प्रमुख शहरों में अब तक की गई एडवांस बुकिंग का प्रदर्शन कैसा रहा है-

दिल्ली :

आपको बता दें कि, इस फिल्म को लेकर दिल्ली एनसीआर में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय राजधानी में 45-50% हाउसफुल, रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। रिलीज के लिए अभी भी दो दिन शेष हैं, दर्शकों को यहां टिकट बुक करने में कठिन समय लगने वाला है। 4DX प्रारूप को भारी प्रतिक्रिया मिल रही है, क्योंकि 90-95% शो हाउसफुल जा रहे हैं।

नोयडा :

नोयडा के जीआईपी मॉल यानि की कार्मल टीच की बात करें, तो यहाँ का माहौल बहुत ही गरम है। सुबह के शोज जल्दी-जल्दी भर रहें हैं, तो वहीं दोपहर के शोज भी लगभग भर चुके हैं।

मुंबई :

वही अगर मुंबई की बात करें, तो मुंबई में माहौल अभी बनना शुरू हुआ है। बड़ी संख्या में स्क्रीन होने के बावजूद, उनमें से लगभग 10-15% शो पहले से ही तेज़ और हाउसफुल हो रहे हैं। 4DX और MX4D में भी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं जी-7 मल्टीप्लेक्स, बांद्रा के शोज आधे हाउसफुल हैं और कुछ तो हाउसफुल होने की कगार पर हैं।

बेंगलुरू:

साउथ में भी इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा क्रेज बना हुआ है, जिसमें बेंगलुरु सबसे पहले नंबर पर है। यहां हिंदी में 50% 2 डी शो हाउसफुल जा रहे हैं और तेजी से भर रहे हैं। वहीं 4DX को कुल शो के 65% के साथ एक उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दें कि, इस दिन ही साउथ फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' रिलीज हो रही है, इसके बावजूद यहाँ सारे शोज हाउसफुल हो रहें हैं।

हैदराबाद :

हैदराबाद में भी इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिला। यहाँ जल्दी- जल्दी टिकिट की बुकिंग हो रही है। हैदराबाद में कुल शो लगभग 85% पहले ही बिक चुके हैं या जल्द ही बिक जायेंगे।

अहमदाबाद :

अहमदाबाद में हिंदी 2 डी प्रारूप की बात करें, तो अहमदाबाद अभी भी पीछे चल रहा है। यहाँ 5% से भी कम शो ऐसे हैं, जिन्हें बेचा जा रहा है। हालांकि, 4DX को पहले से ही भरे हुए 80% शो के साथ शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

चंडीगढ़ :

वहीं अगर चंडीगढ़ की बात करें, तो यहाँ पहले से शो हाउसफुल चल रहा है। 4DX भी 80% शो फुल होने के साथ शानदार है।

क्या ऐसा होगा 'वार' फिल्म का क्लाइमैक्स ?

कोलकाता :

कोलकाता शहर में कुल शो के 45-50% के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, क्योंकि यहाँ अधिक संख्या में शोज फुल हो रहे हैं। कुल मिलाकर 'वॉर' के लिए हर तरफ क्रेज देखा जा रहा है।

फिल्म का बजट :

वही, 'वॉर' फिल्म के बजट की बात करें, इस फिल्म का बजट 350 crore बताया गया है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के अलावा अभिनेत्री वाणी कपूर, दीपानिता शर्मा, आशुतोष राणा भी नज़र आएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com