विसिका फिल्म्स ने अनाउंस की साजन चले ससुराल की सीक्वल
राज एक्सप्रेस। प्रोडक्शन हाउस विसिका फिल्म्स ने अपने बैनर तले बनने वाली प्रमुख फ़िल्मों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इन सभी फिल्मों के पोस्टर भी मुंबई में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किए गए। इस मौके पर सी. बी. कुलकर्णी (एम ड़ी विसिका फिल्म्स) और चरन सुवर्णा (डायरेक्टर विसिका फिल्म्स), भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह, अभिनेत्री निहारिका रायज़ादा, कॉमेडियन सुनील पाल, हितेन तेजवानी, निर्माता मंसूर अहमद सिद्दीक़ी, हनी चौधरी, मिलिंद कांबले, धनंजय रश्मि मोहापात्रा, राजीव रुईया, धीरज मिश्रा, फ़ैशन प्रोफेशनल आनंद गुप्ता, विनय चंद्रा, शक्ति कुमार, दिव्या राय, एडवोकेट मनोज व्यवहारे, अशोक देवनामप्रिय, डॉक्टर शैलेश जाधव (डायरेक्टर विसिका फिल्म्स) उपस्थित थे।
प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही पहली फ़िल्म सरोजिनी है जो कि हिंदी, तेलगू, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में बनायी जाएगी। इसके अलावा फिल्म भैरव और रेडरम कन्नड़ भाषा में बनाई जाएगी। अभिनेता गोविन्दा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फ़िल्म साजन चले ससुराल का सीक्वल भी विसिका फिल्म्स बनाएगा। इन सभी फिल्मों के अलावा हिंदी फ़िल्म गीता गोविन्दा का निर्माण भी इस बैनर के तले किया जाएगा, जिसे कारु ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।
इस अवसर पर सी बी कुलकर्णी (एम ड़ी, विसिका फिल्म्स) ने कहा, “विसिका फिल्म्स दर्शकों के लिए ड्रामा, बायोपिक, थ्रिलर सभी तरह के कंटेंट का निर्माण करेगी। हम दर्शकों के लिए हिंदी के साथ ही तेलगु, तमिल, कन्नड़ साहित कई अन्य भाषाओं में भी कंटेंट प्रोड्यूस करेंगे।”
चरन सुवर्णा, डायरेक्टर, विसिका फिल्म्स ने कहा, “हम दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का कंपलीट पैकेज प्रस्तुत करेंगे। फ़िल्मों के साथ ही वेब सीरिज़ और अन्य कंटेंट भी बनाया जाएगा। कारु ओटीटी के साथ ही कारु न्यूज़ के माध्यम से हम एक बड़े दर्शक वर्ग को मनोरंजन और समाचार जगत से सीधे जोड़ेंगे।”
विसिका फिल्म्स द्वारा लाँच फ़िल्मों की शूटिंग जनवरी 2022 से शुरू होगी और फ़िल्में अगले साल मध्य से क्रमश सिनेमाघर और ओटीटी पर प्रदर्शित होंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।