Shakuntala Devi: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' को रिलीज डेट मिल गई है। फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। विद्या बालन ने इस बात की जानकारी एक मजेदार वीडियो के माध्यम से रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में हैं और शकुंतला देवी का किरदार निभाती नजर आएंगी। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित, 'शकुंतला देवी' का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म:
आपको बता दें कि, इस बायोग्राफिकल ड्रामा को पूरी दुनिया में 31 जुलाई 2020 को इस स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज किया जायेगा। फिल्म में विद्या बालन दुनिया भर में मशहूर एक भारतीय मैथेमैटिक्स जीनियस की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो 'ह्यूमन कंप्यूटर' के रूप में विख्यात हैं। शकुंतला देवी में सान्या मल्होत्रा भी एक प्रमुख किरदार निभा रही हैं।
शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है फिल्म:
बता दें कि, यह फिल्म शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है, वे सेकेंड के भीतर चमत्कारिक रूप से कठिन से कठिन सवाल को सुलझा देने के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए इन्हें ह्यूमन कंप्यूटर भी कहा जाता है। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ सान्या मल्होत्रा भी हैं। वे इस फिल्म में शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभाएंगी। सान्या के अलावा अमित साध और जिस्शु सेनगुप्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है फिल्में:
लॉकडाउन ने मनोरंजन जगत को काफी हद तक बदलकर रख दिया है। ऐसे में अब क्योंकि हाल फिलहाल में सिनेमाघरों को खुलना और वहां पर लोगों का जाना तय नहीं, तो अब बड़े सितारे भी अपनी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।