बॉलीवुड के विरोध में ट्विटर ट्रेंड हुआ #BOLLYWOODAGAINSTINDIA

नागरिकता बिल अब कानून बन चुका है, लेकिन इसके विरोध की आग पूरे देश में फैली हुई है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।
बॉलीवुड के विरोध में ट्विटर ट्रेंड हुआ #BOLLYWOODAGAINSTINDIA
बॉलीवुड के विरोध में ट्विटर ट्रेंड हुआ #BOLLYWOODAGAINSTINDIASocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। नागरिकता बिल अब कानून बन चुका है, लेकिन इसके विरोध की आग पूरे देश में फैली हुई है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है। ज्यादातर सेलेब्स ने देश के मौजूदा हालातों पर गुस्सा जताते हुए छात्रों के साथ हुई बर्बरता पर गुस्सा जताया है, लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स ने अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिसकी वजह सोशल मीडिया पर लोग उनके प्रति गुस्सा जता रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर #ShameonBollywood, #BoycottBollywood, #BOLLYWOODAGAINSTINDIA ट्रेंड कर रहा है।

यूजर्स का कहना :

यूजर्स का कहना है कि, दिल्ली में जामिया के छात्रों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में अभी तक बॉलीवुड के दिग्गज सितारें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, वरुण धवन और रणबीर कपूर आदि की कोई भी प्रतिकिया सामने नहीं आई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि कुछ सितारें तो ऐसे हैं, जो अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं, लेकिन वो लोग एक बार भी इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

अमिताभ बच्चन पर साधा निशाना :

अब एक नया हैशटैग #BollywoodKeBekarBuddhe ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें खासकर अमिताभ बच्चन की चुप्पी को देखते हुए उनकी कुछ पुरानी ट्वीट वायरल कर लोग उन्हें कोस रहे हैं। साथ ही अनुपम खेर, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान जैसे सीनियर एक्टर्स पर भी इस हैशटैग के तहत निशाना साधा जा रहा है।

वायरल हो रहा है अमिताभ का पुराना ट्वीट :

जामिया मामले पर बिग बी की चुप्पी पर लोग उनका एक पुराना ट्वीट शेयर कर रहे हैं। यह ट्वीट बिग बी ने 2012 में किया था, जब देश में निर्भया का मामला उभरा हुआ था। इस ट्वीट में बिग बी ने लिखा था, "दिल्ली में जो कुछ भी सामने आया है, वह दर्दनाक और आतंकित करने वाला है... शांतिपूर्ण विरोध में आंसू गैस और वॉटर कैनन का उपयोग हो गया!!" लोग इस ट्वीट को अब वायरल कर मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं, धन्यवाद बिग बी, कम से कम आप बोले तो थे।

इन बॉलीवुड सितारों ने किया इस बिल का विरोध:

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, जीशान अय्यूब, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), सयानी गुप्ता और संध्या मृदुल समेत कई सितारे इस कानून का विरोध कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारों के विरोध को लेकर मंगलवार को ट्विटर पर हैशटैग शेम ऑन बॉलीवुड (#ShameOnBollywood) ट्रेंड कर रहा था।

ट्विटर पर ट्रेंड #BOLLYWOODAGAINSTINDIA-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com