यूट्यूबर भुवन बाम करेंगे OTT डेब्यू
यूट्यूबर भुवन बाम करेंगे OTT डेब्यूSocial Media

यूट्यूबर भुवन बाम करेंगे OTT डेब्यू, वेब सीरीज 'ताजा खबर' का टीजर रिलीज

जाने माने यूट्यबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) जल्द ही वेब सीरीज 'ताजा खबर' (Taza Khabar) के साथ OTT डेब्यू करने वाले हैं। उनकी इस सीरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। जाने माने यूट्यबर और कॉमेडियन भुवन बाम (Bhuvan Bam) पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर एक प्रसिद्ध नाम बनकर उभरे हैं। भुवन बाम एक कॉमेडियन, लेखक, गीतकार और यूट्यूबर हैं। उन्हें अपने 'बीबी की वाइन्स' वीडियो से लोगों की खूब प्रशंसा और लोकप्रियता मिली। अब वो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज का नाम 'ताजा खबर' (Taza Khabar) है। भुवन बाम ने पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि, वो डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) के ज़रिए 'ताज़ा खबर' सीरीज़ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। अब इस सीरीज का टीजर जारी कर दिया गया है।

'ताजा खबर' का टीजर रिलीज:

भुवन बाम की वेब सीरीज 'ताजा खबर' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज में एक्टिंग के साथ-साथ भुवन बाम इस सीरीज के निर्माता भी हैं। उन्होंने इस सीरीज को अपने प्रोडक्शन हाउस "बीबी की वाइंस प्रोडक्शन" के तहत बनाया है। यह वेब सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। सीरीज के टीजर को भुवन बाम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

भुवन बाम ने शेयर किया पोस्ट:

भुवन बाम ने सीरीज का टीजर वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "एक वरदान ने बदल दी वास्या की कहानी, मुझे नए अवतार में देखे। एक वरदान ने बदल दी वास्या की कहानी। मुझे पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखें - Hotstar Specials Taaza Khabar जल्द ही आ रहा है।"

ये कलाकार भी आएंगे नजर:

बता दें कि, भुवन बाम इस सीरीज में वास्या का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं उनके अलावा इस सीरीज में एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर, एक्टर प्रथमेश परब और देवेन भोजानी भी नजर आएंगे। 'ताजा खबर' में भुवन बाम एक्शन अवतार में नजर आएंगे। सफाई कर्मचारी के जीवन पर आधारित इस वेब सीरीज के निर्देशक हिमांक गौर हैं।

हिमांक ने कही यह बात:

हिमांक ने वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि, "जब भी इंसान के जीवन में दुख, तकलीफ होती है, तो वह वरदान, शक्तियां हासिल करना चाहता है, जिससे कि उसके कष्ट दूर हो जाएं। 'ताजा खबर' में हम देखते हैं कि, वरदान या जादुई शक्तियों के मिलने पर इंसान के जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है।"

आपको बता दें कि, ओटीटी की दुनिया में भुवन का सफर काफी रोमांचक और प्रेरणादायक रहा है। वह उन गिने-चुने लोगों में से एक हैं, जिन्होंने कंटेंट क्रिएशन से एक्टिंग तक का सफर सफलतापूर्वक पूरा किया है। बता दें, पहले अपनी यूट्यूब वीडियोज के लिए मशहूर भुवन बाम वेब शो 'ढिंढोरा' में नजर आए थे। भुवन बाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई, ढिंढोरा को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com