कौन हैं तुषार कालिया जिसने जीती 'खतरों के खिलाड़ी 12' की ट्रॉफी, कार के साथ मिली इतनी प्राइज मनी
राज एक्सप्रेस। कलर्स का चर्चित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) के विनर की घोषणा कर दी गई है। रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' का रविवार रात ग्रैंड फिनाले हो चुका है। इस एडवेंचर्स रियलिटी शो में 25 सितंबर को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी हासिल करने के लिए जोरदार मुकाबला हुआ। इस साल 'खतरों के खिलाड़ी 12' की ट्रॉफी जाने माने डांस कोरियोग्राफर तुषार कालिया (Tushar Kalia) ने जीती।
तुषार कालिया ने जीती शो की ट्रॉफी:
बता दें कि, शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' की ट्रॉफी कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने जीत ली है। उन्होंने फिनाले का खतरनाक टास्क जीतकर इस ट्रॉफी को जीता और 'खतरों के खिलाड़ी 12' के विनर बन गए। वहीं, फैसल शेख रनर-अप रहे थे, तुषार कालिया को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये और एक चमचमाती स्विफ्ट कार मिली।
बता दें, रोहित शेट्टी के द्वारा होस्ट किया गया 'खतरों के खिलाड़ी' का 12वां सीजन सुपरहिट रहा। तुषार कालिया के साथ जन्नत ज़ुबैर, मोहित मलिक, फैसल शेख और रुबीना दिलैक 'खतरों के खिलाड़ी 12' के फाइनलिस्ट बने। हालांकि, इन 5 फाइनलिस्ट में से फैसल और तुषार के बीच आखरी मुकाबला हुआ, जिसमें तुषार बाजी मार ली।
इन कंटेस्टेंट ने लिया था हिस्सा:
आपको बता दें कि, 'खतरों के खिलाड़ी 12' में कनिका मान, रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, एरिका पैकर्ड, मोहित मलिक, शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर, सृति झा, फैजल शेख, तुषार कालिया ने हिस्सा लिया था।
तुषार कालिया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट:
तुषार कालिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए तुषार कालिया थोड़े भावुक नजर आए। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "सभी को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद..."
कौन हैं तुषार कालिया:
कोरियोग्राफर तुषार कालिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके हैं। तुषार कालिया बॉलीवुड के बेहतरीन कोरियोग्राफर्स में से एक हैं, वो डांस दीवाने के जज भी रह चुके हैं। इस साल मई में उन्होंने अपनी लेडी लव त्रिवेणी बर्मन से सगाई की थी। सगाई के वक्त भी तुषार काफी चर्चा में आये थे। डांस दीवाने खत्म होने के बाद उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 12 में हिस्सा लिया और फिर से छा गये।
तुषार कालिया 6 मार्च 1986 को जन्मे कोरियोग्राफर अभी 36 साल के हैं। वह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, उनकी मां एक कथक डांसर और कोरियोग्राफर हैं। एक बार तुषार ने बताया था कि, वह डांस नहीं करना चाहते थे, लेकिन मां की जिद्द की वजह से उन्होंने ये किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।