Indian Idol 12 Winner: सोनी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) का ग्रैंड फिनाले संपन्न हुआ, जो बहुत ही शानदार रहा। ये सीजन उत्तराखंड के पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के नाम रहा है। उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने इस शो का खिताब अपने नाम किया। पवनदीप के विनर घोषित होने से उनके घर में जश्न का माहौल है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने भी पवनदीप का शुभकामनाएं दीं।
12 घंटे चला ग्रैंड फिनाले:
इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले 12 घंटे चला। इस बार फिनाले की रेस में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। ये पहली बार था जब टॉप 5 की जगह टॉप 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में थे। फिनाले एपिसोड में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे। इनके अलावा द ग्रेट खली भी शो में मेहमान थे। शो के जज के रूप में हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक रहे। ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन को आदित्य नारायण ने होस्ट किया।
ये कंटेस्टेंट थे टॉप 6 में शामिल:
बता दें कि, शो में शनमुख प्रिया छठे नंबर पर रहीं। उनके बाद पांचवें पर निहाल टोरो हैं। मोहम्मद दानिश चौथे नंबर पर, सायली कांबले थर्ड रनरअप बनीं। वहीं, शो की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल रहीं।
मिला ये पुरस्कार:
'इंडियन आइडल सीजन 12' के विनर पवनदीप राजन को 'इंडियन आइडल 12' की ट्रॉफी के साथ ही एक चमचमाती कार और 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं। पवनदीप की इस सफलता पर उत्तराखंड में सभी बेहद खुश हैं। पवनदीप के विजेता बनते ही हर जगह उनकी जीत का जश्न मनाया गया।
उत्तराखंड के सीएम ने दी बधाई:
वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पवनदीप को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "उत्तराखण्ड के सपूत @PawandeepRajan को #IndianIdol2021 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बाबा केदार से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।"
उत्तराखंड जिले के कुमाऊं के रहने वाले हैं पवनदीप:
पवनदीप राजन मूल रूप से कुमाऊं के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1996 में चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव में हुआ। उन्होंने चंपावत से ही अपनी पढ़ाई भी की। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही उन्हें संगीत सिखाया। पवन दीप राजन को संगीत विरासत में मिला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।