बिग बॉस में जान कुमार ने की 'मराठी' भाषा पर टिप्पणी, MNS ने कहा माफी मांगों

कलर्स का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का विावादों से पुराना नाता रहा है। हाल ही में मराठी भाषा को लेकर 'बिग बॉस' को बंद करने की मांग हो रही है।
बिग बॉस में जान कुमार ने की 'मराठी' भाषा पर टिप्पणी
बिग बॉस में जान कुमार ने की 'मराठी' भाषा पर टिप्पणीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

कलर्स का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का विावादों से पुराना नाता रहा है। इस रियलिटी शो को कई मौकों पर बैन करने की भी मांग उठाई गई है। अब 'बिग बॉस 14' को लेकर भी जबरदस्त बवाल शुरू हो गया है। मराठी भाषा को लेकर बिग बॉस को बंद करने की मांग हो रही है। एक कंटेस्टेंट को खुली धमकी तक दी जा रही है। दरअसल, बिग बॉस 14' में मंगलवार को दिखाए गए एपिसोड में जान कुमार सानू ने मराठी भाषा पर टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी पर एमएनएस (MNS) और शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दीं। एमएनस ने धमकी देते हुए कहा कि, अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगी गई तो शो की शूटिंग रुकवा देंगे।

MNS की तरफ से अमेय खोपकर ने किया ट्वीट:

MNS की तरफ से फिल्म विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने जान कुमार को खुली धमकी दे दी है। उन्हें एक कीड़ा कहा गया है, बोला गया है कि, अब वे यहां पर काम नहीं कर पाएंगे। अमेय की तरफ से कई ट्वीट किए गए हैं। एक ट्वीट में वे कह रहे हैं, "जान कुमार सानू अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगते हैं, तो बिग बॉस शो की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी और जान सानू को काम कैसे मिलता है आगे इसे भी हम देखेंगे।"

अमेय ने दी जान को पीटने की धमकी:

वहीं एक और ट्वीट कर अमेय ने जान कुमार को पीटने की भी धमकी दे डाली है। ट्वीट में लिखा है, "मैं देखता हूं मुंबई में रहकर तेरा करियर कैसे बनता है। बहुत जल्दी तुझे भी चिढ़ होगी। हम मराठी तुझे पीटेंगे।" वहीं अमेय ने ये भी कहा है कि, "ऐसे बयानों की वजह से इन गद्दारों का असली चेहरा सामने आ जाता है।"

कलर्स चैनल ने जारी किया बयान :

कलर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, "मंगलवार को दिखाए गए एपिसोड में मराठी भाषा पर टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर हम माफी मांगते हैं, हमारा ऐसे कोई भी इंटेशन नहीं था कि, हम महाराष्ट्र को लोगों की भावना को चोट पहुंचाएं।" कलर्स के इस माफीनामे पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com