TMKOC के एक्टर्स की एजुकेशन
TMKOC के एक्टर्स की एजुकेशनSocial Media

जानिए सबको हंसाने वाले 'तारक मेहता…' के कलाकार कितने पढ़े-लिखे हैं

शो में जहां दिलीप जोशी ने एक कम पढ़े लिखे व्यापारी की भूमिका निभाई है तो तनुज ने एक सांइटिस्ट का रोल प्ले किया है। चलिए देखते हैं इस लोकप्रिय शो के कलाकार असल में कितने पढ़े-लिखे हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। पिछले एक दशक में शायद ही कोई होगा जिसने तारक मेहता का उल्टा चश्मा न देखा हो। जेठालाल का बबीता जी को देखकर फ्लर्ट करना हो या फिर उनके साले सुंदर के साथ उनका छत्तीस का आंकड़ा, इस शो की हर अदा पर दर्शक मोहित हैं।

शो में जहां दिलीप जोशी ने एक कम पढ़े लिखे व्यापारी की भूमिका निभाई है तो तनुज ने एक सांइटिस्ट का रोल प्ले किया है। चलिए देखते हैं इस लोकप्रिय शो के कलाकार कितने असल में कितने पढ़े-लिखे हैं।

दिलीप जोशी उर्फ़ जेठालाल :

शो में मुख्य किरदार निभाने वाले जेठा भाई ने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन किया है। उन्हें भारतीय राष्ट्रीय रंगमंच से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिल चुका है।

दिशा वकानी उर्फ़ दयाबेन :

पर्दे पर अनपढ़ नजर आने वाली दयाबेन रियल लाइफ में अहमदाबाद से ड्रामा में डिग्री हासिल कर चुकी हैं।

अमित भट्ट उर्फ़ चंपकलाल गड़ा :

बापूजी की पढ़ाई के बारे में बता दें कि उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है।

मंदार चंदवाडकर उर्फ़ भिड़े :

मंदार एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं और पहले दुबई में नौकरी किया करते थे।

सोनालिका जोशी उर्फ़ माधवी भाभी :

सबको शो में अचार-पापड़ खिलाने वाली सोनालिका ने बी.ए. इन हिस्ट्री, फैशन डिजाइनिंग और थिएटर किया हुआ है।

मुनमुन दत्ता उर्फ़ बबीता जी :

जेठा भाई की पसंदीदा मुनमुन दत्ता ने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स किया है।

तनुज उर्फ़ अय्यर :

शो के साइंटिस्ट अय्यर ने मरीन कम्युनिकेशन में डिप्लोमा और भारतीय विद्या भवन कला केंद्र से थिएटर किया है।

श्याम पाठक उर्फ़ पोपटलाल :

श्याम पाठक ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से अपनी पढ़ाई शुरू की थी लेकिन एक्टिंग के कारण चार्टर्ड अकाउंटेंट बनते बनते रह गए।

शैलेश लोढ़ा उर्फ़ तारक मेहता :

शैलेश लोढ़ा ने बीएससी करने के साथ ही मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com