'द कपिल शर्मा शो' के खिलाफ FIR दर्ज, दिखाए गए एक एपिसोड को लेकर मचा बवाल

टेलीविजन का चर्चित शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) विवादों में फंस गया है। शो के खिलाफ मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिला अदालत में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।
'द कपिल शर्मा शो' के खिलाफ FIR दर्ज
'द कपिल शर्मा शो' के खिलाफ FIR दर्जSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

टेलीविजन के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) दर्शकों का पसंदीदा शो में से एक हैं। दर्शक इस शो को बहुत पसंद करते हैं। कुछ महीनों पहले ही ये शो दर्शकों का दोबारा मनोरंजन करने के लिए लौटा है, लेकिन अब ये शो विवादों में फंस गया है। 'द कपिल शर्मा शो' के मेकर्स मुसीबत में फंस गए हैं, शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

इस वजह से शो के खिलाफ FIR दर्ज:

'द कपिल शर्मा शो' के खिलाफ मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिला अदालत में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। यह शिकायत शो के एक एपिसोड के खिलाफ की गई है, जिसमें कलाकार एक कोर्टरूम सीन करते हुए स्टेज पर शराब पीते हुए दिखाए गए हैं। शिकायत में कहा गया है कि, कलाकारों ने शो के दौरान अदालत का अपमान किया है। शिकायतकर्ता ने कपिल शर्मा के शो को बेहूदा बताया है।

इस दिन होगी केस की सुनवाई:

बता दें कि, शिवपुरी जिले के एक वकील ने CJM कोर्ट में 'द कपिल शर्मा शो' के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस केस की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। रिपोर्ट के अनुसार, वकील का कहना है कि, सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो 'द कपिल शर्मा शो' बेढंगा है। वो लोग महिलाओं पर भी अशिष्ट कॉमेंट्स करते हैं। एक एपिसोड में स्टेज पर कोर्ट का सेटअप लगाया गया था। इसमें कलाकार सबके सामने शराब पीते दिखाई दिए थे। यह कोर्ट की अवमानना है।

इस एपिसोड को लेकर हो रहा है विवाद:

आपको बता दें कि, 'द कपिल शर्मा शो' के जिस एपिसोड को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है, यह एपिसोड टीवी पर 19 जनवरी 2020 को प्रसारित किया गया था। इसके बाद में इस एपिसोड को 24 अप्रैल 2021 को रिपीट टेलिकास्ट किया गया था। वकील ने दावा किया है कि, शो के दौरान जो दिखाया गया था, जिसमें अदालत की तौहीन की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com