फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है, लेकिन रिलीज के पहले से ही इस वेब सीरीज को लेकर बवाल मचा हुआ है। रिलीज के बाद भी वेब सीरीज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 'आश्रम-2' में कई सीन में सनातन धर्म से जुड़ी धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए फिल्म निर्देशक प्रकाश झा और अभिनेता बॉबी देयोल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जौनपुर में बीते दिन गुरुवार को दीवानी न्यायालय में एक वकील ने आवेदन देकर प्रकाश झा के खिलाफ स्थानीय कोर्ट में मुकदमा दायर कराया है। वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने कोर्ट के एक अन्य अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के जरिए प्रार्थना पत्र पेश किया है। वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि वे सनातन धर्म में गहरी आस्था व विश्वास रखते हैं और बचपन से ही पवित्र हिंदू ग्रंथों के बारे में अध्ययन करते रहे हैं।
उन्होंने प्रार्थना पत्र में कहा कि, बचपन से ही आश्रम एवं पवित्र हिन्दू ग्रंथों के बारे में जानते व सुनते आए हैं। आश्रम ऋषि मुनियों के रहने का पवित्र स्थान बताया जाता है। सुसंगठित आश्रम संस्था भारतवर्ष की अपनी विशेषता रही है। 'आश्रम चैप्टर-2' में आश्रम में आस्था के नाम पर भोले-भाले लोगों को फंसाया जाना, आस्था, अपराध और राजनीति का गठबंधन, आश्रमों में व्यभिचार और नशे का व्यापार आदि कैसे चलता है।कथित रूप से इसमें आश्रम का डार्कसाइड दिखाया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि, धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए सिरीज का नाम आश्रम रखा गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि, आश्रम वेब सीरीज में अभिनेता बॉबी देओल ने काशीपुर के बाबा निराला का किरदार निभाया है। आश्रम की कहानी उसी अंधेरी दुनिया से शुरू होती है, जहां पिछले सीजन में खत्म हुई थी। वेब सीरीज 'आश्रम' में बॉबी देओल के अलावा अदितित पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।