भुवन बाम (Bhuvan Bam) अपने यूट्यूब वीडियो के लिए काफी मशहूर हैं। भुवन बाम यूट्यूब की दुनिया में राज करने वाले एक कॉमेडियन, सिंगर, एक्टर, सॉन्ग राइटर, कंपोजर हैं। भुवन बाम की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। फैंस उनके वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। यूट्यूब पर तमाम वीडियोज उन्होंने बनाए, जिसमें उन्होंने खुद ही हर कैरेक्टर की एक्टिंग की। 'बीबी की वाइन्स' (BB Ki Vines) के नाम से उनका यूट्यूब चैनल है। हाल ही में उनका वेब सीरीज 'ढिंढोरा' (Dhindora) रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस वेब सीरीज ने यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है।
वेब सीरीज 'ढिंढोरा' का किया निर्माण:
भुवन बाम ने यू-ट्यूब के लिए कई वीडियो बनाए हैं, लेकिन अब उन्होंने एक्टिंग और मेकिंग में कदम रख दिया है। उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज का निर्माण किया है, जिसका नाम 'ढिंडोरा' है। इस वेब सीरीज में उन्होंने खुद सभी किरदारों को निभाया है जैसा कि, वह पहले करते रहे हैं। लेकिन उन वीडियो और इस वेब सीरीज में कुछ अंतर है, जिससे लोग इस वेब सीरीज को ज्यादा प्यार दे रहे हैं।
सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी 'ढिंढोरा':
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि, "भुवन बाम की वेब सीरीज 'ढिंडोरा' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई है...'BB Ki Vines प्रोडक्शंस' की पहली वेब सीरीज 'ढिंडोरा' ने 400+मिलियन व्यूज क्रॉस किए हैं। 'BB Ki Vines' ने 4 बिलियन+ व्यूज रिकॉर्ड किए हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए किसी भी इंडिपेंडेंट क्रिएटर के लिए पहली वेब सीरीज है। आपने देखा क्या?" इसके साथ ही उन्होंने #BhuvanBam #RohitRaj #HimankGaur जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
वेब सीरीज 'ढिंढोरा' की कहानी:
वेब सीरीज 'ढिंढोरा' एक ऐसे मध्यम वर्गीय जीवन परिवार की कहानी है, जो सपने काफी बड़े बड़े देखते हैं, लेकिन हालातों के आगे मजबूर रहते हैं। छोटी-छोटी बातों में ख़ुशी ढूंढने की कोशिश करते हैं। भुवन बाम और उसके परिवार की जिंदगी में काफी उथल पुथल चलती रहती है। भुवन का सपना विदेश जाकर संगीत सीखने का रहता है, लेकिन हालातों के आगे मज़बूर भुवन ख्वाब को पूरा नहीं कर पाता। इसके बड़ा सीरिज में कई ट्विस्ट देखने को मिलता है।
रेस्टोरेंट में गाना गाते थे भुवन बाम:
बता दें कि, भुवन बाम ने करियर की शुरुआत रेस्टोरेंट में गाना गाते थे। भुवन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, "शुरू में मेरे माता-पिता परेशान थे कि उनका बच्चा एक रेस्टोरेंट में गाना गा रहा है। फिर उन्होंने देखा कि, मैं यूट्यूब पर फनी वीडियो डाल रहा हूं।"
भुवन के मुताबिक, "मैंने अपने माता-पिता को विश्वास दिलाया और उनका विश्वास जीता। मैं लगातार कड़ी मेहनत करता था, ताकि पहले से बेहतर बन सकूं। अपने माता-पिता के साथ दिल की बात पूरे दिल से करने की जरूरत है। माता-पिता को अपने जुनून और सपनों को समझाने की जरूरत है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।