टीवी के पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। एंटरेटनमेंट के मामले में सीरियल ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन पिछले कई महीनों से दर्शकों की फेवरेट 'अनीता भाभी' यानी सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया है। महीनों बाद अब सौम्या की जगह नेहा पेंडसे ले रही हैं। अब इस मामले पर सौम्या टंडन ने अपनी राय रखी है। सौम्या ने कहा कि, अनीता भाभी के रोल में नेहा पेंडसे एक अच्छी चॉइस होंगी। इस रोल में वह अच्छा परफॉर्मेंस कर सकती हैं।
सौम्या टंडन ने कही यह बात:
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए सौम्या टंडन ने कहा, "मुझे ये खबर सुनकर काफी खुशी हो रही है। नेहा काफी अच्छा विकल्प हैं। मैंने एक नॉन फिक्शन शो में उनके साथ काम किया है। मैं इस शो को होस्ट किया करती थी। वह बहुत टैलेंटेड और प्रोफेशनल हैं। मुझे इस बार पर पूरा यकीन है कि, वह इस किरदार के साथ न्याय करेंगी।"
सौम्या टंडन ने कहा, "मैंने इस किरदार के लिए अपना खून-पसीना एक किया है और दिल से इस किरदार को निभाया है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि, वह इस किरदार को निभाने जा रही हैं। मुझे लगता है कि, भारतीय ऑडियंस नए कलाकारों द्वारा पुराने किरदारों को निभाए जाने को काफी खुशी से स्वीकार करती हैं। ऐसे तमाम उदाहरण हैं, जब ऑडियंस ने रिप्लेसमेंट को खुशी-खुशी स्वीकार किया है।"
वहीं अगर नेहा पेंडसे के बारे में बात करे, तो नेहा पेंडसे एक ऐक्ट्रेस हैं। उन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों ही इंडस्ट्रीज में काम किया है। नेहा पेंडसे को टीवी पर 'मे आई कम इन मैडम?' सीरियल में संजना हितेशी के रोल ने खूब पॉप्युलैरिटी दिलाई। इसके अलावा मराठी सीरियल 'भाग्यलक्ष्मी' से भी उन्हें खूब पॉप्युलैरिटी मिली थी। 2018 में नेहा पेंडसे 'बिग बॉस 12' में भी नजर आई थीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।