पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ तो सभो लोग देखते ही होंगे। ये शो दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इस शो के प्रसंशकों के लिए एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि, शो में 'अनीता भाभी' और ‘गोरी मैम’ के नाम से फेमस एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया है। करीब 5 सालों तक शो का हिस्सा रहने के बाद सौम्या का सेट पर 21 अगस्त 2020 को आखिरी दिन होगा। तमाम अफवाहों के बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का कारण खुद बताया है।
इस वजह से छोड़ रहीं हैं शो:
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सौम्या टंडन ने कहा, 'हां मैंने अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़वाने का फैसला लिया है। 21 अगस्त 2020 मेरी शूटिंग का आखिरी दिन होगा। मैं शो छोड़ रही या नहीं, आखिरकार अब लोग बातें बनाना बंद कर देंगे।
कोरोना काल में जहां कई एक्ट्रेस अपनी नौकरी से हाथ धो रहे हैं। ऐसे में एक जाने-माने शो को अलविदा कहने के सवाल पर सौम्या ने कहा, "मुझे लगता है कि नौकरी करना और रेगुलर इनकम अब मेरे लिए एक्साइटिंग नहीं रहा।' सौम्या ने कहा कि, उन्हें लगता कि, अब एक कलाकार और एंटरटेनर के तौर पर ग्रोथ दिलाने वाले प्रोजेक्ट पर काम करना चाहिए।"
अपनी बात को जारी रखते हुए सौम्या ने कहा, "इसका मतलब यह नहीं है कि इस शो ने मेरी उन्नति में कोई योगदान नहीं दिया है। अब तक इस शो के साथ मेरी यात्रा बहुत खूबसूरत रही है। हालांकि, मैं इस किरदार को पिछले पांच वर्षों से निभा रही हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि, मुझे इस शो को और पांच साल देने चाहिए। मुझे अब कुछ दूसरी अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना है। अलग-अलग जगहों पर बहुत अच्छा काम हो रहा है। मुझे अपनी इस शो की टीम जरूर याद आएगी लेकिन अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर जोखिम उठाने ही होंगे।"
हेयर ड्रेसर आई कोरोना पॉजिटिव:
आपको बता दें कि, कुछ समय पहले खबर आई थी कि, सौम्या की हेयर ड्रेसर कोरोना पॉजिटिव आई है। साथ ही वेतन में कटौती और कोरोना वायरस से डर को लेकर भी सौम्या खबरों में थीं। इन सब पर अपने बयान में सौम्या ने कहा, "मुझे अपनी हेयर ड्रेसर के कोरोना पॉजिटिव आने पर चिंता हुई थी और इसके लिए मैं अपने परिवारजनों को खतरे में नहीं डाल सकती। मेरा एक छोटा बच्चा भी है। और मेरे शो छोड़ने का कारण पैसे में कटौती तो बिल्कुल नहीं है। सबको पता है कि आर्थिक समस्याएं सबके सामने हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।