राज एक्सप्रेस। सोनी टीवी का पॉपुलर शो 'बेहद' में नजर आ चुकी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने आज 73वें सेना दिवस के मौके पर अपनी वेब सीरीज 'कोड एम' के दूसरे सीजन की घोषणा की है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। वो इस सीरीज में मेजर मोनिका मेहरा की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। जेनिफर जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करेंगी।
जेनिफर विंगेट ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने कोड एम का टीजर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "कोड एम सीजन 2। मेजर मोनिका मेहरा वापस आ गई हैं और उसकी प्राथमिकताएं अभी भी नहीं बदली हैं। उसके लिए परिवार से भी पहले देश है। क्योंकि एक सोल्जर के लिए देश ही सब कुछ होता है और वो किसी के लिए नहीं झुकता है।"
जेनिफर विंगेट ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "कोड एम सीजन 2 में मोनिका मेहरा से मिलने के लिए तैयार हो जाएं। इस आर्मी डे पर हम उन बहादुरों को नमन करते हैं, जो देश के लिए लड़ते हैं। #CodeM Season 2 शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।"
क्या दिखाया है टीजर में:
इस वीडियो में जेनिफर कहती हुई नजर आ रही हैं, "देश से किए वादे के लिए, हर रिश्ते नाते अपने प्यार तक को पीछे छोड़कर आगे बढ़ते हैं। आर्मी की वर्दी पहनते ही, ये नौजवान वो जवान बन जाते हैं, जिनके लिए ड्यूटी अपनों से, अपने आप से भी ऊपर होती है। देश परिवार से ऊपर हो जाता है। आखिरी सांस तक जो अपनी पहचान देश के नाम से दे, सभी जवानों को इस आर्मी डे पर हम सभी की तरफ से सलाम।" हालांकि यह कब रिलीज होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
बता दें कि, वेब सीरीज कोड एम पहला सीजन पिछले साल जनवरी में रिलीज किया गया था, जिसमें जेनिफर विंगेट के अलावा रजत कपूर और तनुजा विरवानी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। सीमा बिस्वास ने कैमियो किया था। इस शो को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया, जबकि अक्षय चौबे ने डायरेक्ट किया था। इस सीरीज में जेनिफर के किरदार को खूब पसंद किया गया था।
आपको बता दें कि, जेनिफर विंगेट ने वर्ष 2000 में 'शाका लाका बूम बूम' से चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर छोटे पर्दे पर कदम रखा था। जेनिफर ने 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे टीवी शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई। जेनिफर को शो 'बेहद' के बाद काफी फेम मिला था। इस शो में वह माया के किरदार में नजर आईं थीं। इस शो में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।