स्टार कास्ट - समीर धर्माधिकारी, राकेश बेदी, शुभांगी लटकर
डायरेक्टर - सामी खान
प्रोड्यूसर - सिनेफ्लिक्स फिल्म्स
प्लेटफार्म - एमएक्स प्लेयर
स्टोरी :
यह सीरीज कहानी है बबलू (सामी खान) की जो कि पेशे से तो एक्टर है लेकिन अपने पिता की आखिरी इच्छा को पूरा करने के लिए एक वकील भी है। बबलू को वकालत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, फिर भी वो अपना फर्स्ट केस जीत जाता है। जहां पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक गे प्रोड्यूसर पर मीटू का आरोप लगाया होता है। इसी बीच बबलू को एक ऐसा खतरनाक केस मिलता है, जिसमें पिता ने अपने सगे बेटे बहू को मार डाला है। बबलू को अब यह साबित करना है कि पिता ने बेटे बहु को नहीं मारा है। इस केस को बबलू को शहर के बड़े वकील सुदामा (समीर धर्माधिकारी) के खिलाफ लड़ना है क्योंकि जिस लड़की का मर्डर हुआ है, वो लड़की सुदामा की बहन है। अब क्या बबलू यह केस जीता पाएगा, यह जानने के लिए आपको यह पूरी आठ एपिसोड वाली सीरीज देखनी होगी।
डायरेक्शन :
सीरीज को डायरेक्ट सामी खान ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। सीरीज की कहानी इंटरेस्टिंग और एंटरटेनिंग है लेकिन यह इंटरेस्ट और एंटरटेनमेंट हर एपिसोड में आपको नहीं मिलता है। स्क्रीनप्ले और सिनेमेटोग्राफी और भी बेहतर की जा सकती थी। सीरीज का म्यूजिक, बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग सभी ही काफी एवरेज हैं। सीरीज की प्रोडक्शन वैल्यू ठीक है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो समीर धर्माधिकारी ने ठीक काम किया है। राकेश बेदी ने भी ठीक काम किया है, उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। सामी खान के कुछ सीन्स को छोड़ दिया जाए तो उनका अभिनय भी ठीक है। शुभांगी लटकर ने भी अच्छे से जज की भूमिका निभाई है। गे प्रोड्यूसर के किरदार में राजेश दुर्गे ने लाजवाब काम किया है। सीरीज के बाकी सभी किरदारों ने औसत दर्जे का काम किया है।
क्यों देखें :
एबी एलएलबी एक फन और एंटरटेनिंग सीरीज है जो कि एक समय पर आकर क्राइम ड्रामा बन जाती है। यह सीरीज दमदार तरीके से शुरू होती है लेकिन अंत में क्लाइमेक्स आते-आते सीरीज थोड़ी सी फीकी पड़ने लगती है। इसलिए अगर आप एक हल्की सी ह्यूमर वाली सीरीज देखना पसंद करते हैं तो ही आप इस सीरीज को देखें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।