"सिंदूर की कीमत" के 100 एपिसोड हुए कम्प्लीट, केक काटकर मना सेलिब्रेशन
राज एक्सप्रेस। दंगल टीवी के हाई टीआरपी वाले शो सिंदूर की कीमत ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस खास अवसर पर सीरियल के सेट पर शानदार केक काटकर इस सेंचुरी का जश्न मनाया गया।
शो में अर्जुन का रोल कर रहे शहजाद शेख ने बताया कि सिंदूर की कीमत ने सौ एपिसोड पूरे कर लिए हैं, हमारे लिए यह आंकड़ा माइल स्टोन है, मेरे लिए निजी तौर तौर पर भी एक माइल स्टोन है। मुझे 2022 में इंडस्ट्री में 10 साल हो गए और मैंने यह लीड रोल में शो किया जो सुपरहिट चल रहा है। दंगल टीवी का शुक्रिया यह शो मुझे ऑफर करने के लिए। शो के सभी साथी कलाकार अच्छे हैं उनके साथ बेहतरीन ट्यूनिंग है, शुरू में मै नर्वस था, सोच रहा था कि कैसे काम करूंगा इन लोगों को मैं जानता नहीं। लेकिन वैभवी, प्रेरणा सभी के साथ बहुत मजा आता है काम करके। आज एक नया ड्रामा हमने शूट किया है। मिश्री और अन्नू का ट्रैक चल रहा है।
मिश्री का रोल कर रही वैभवी ने कहा कि हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि इतनी जल्दी हंसी खुशी हमने 100 एपिसोड भी पूरे कर लिए। आज एक ऐसा सीन हमने शूट किया जिसमें मेरी पलकें नम हो जाती हैं। दरअसल दादी मुझे ऐक्सेप्ट करने ही वाली होती हैं कि कुछ गड़बड़ हो जाती है। कभी मूड अच्छा होता है और इमोशनल सीन करने के लिए सुबह सुबह रोना बड़ा चुनौतियों भरा लगता है मगर यह हमारे काम का हिस्सा है। मेन लीड के रोल में यह शो मेरे लिए खास है और सौ एपिसोड का जश्न तो सरप्राइज करने वाला है। मिश्री के पैरों में चोट लगी है फिर भी वह आकर्षक कॉस्ट्यूम और ज्वेलरी पहनकर डांस कम्पटीशन में नृत्य का जलवा दिखाने वाली है, क्योंकि उसे दादी मां का दिल जीतना है। अब यह दर्शकों को देखना होगा कि इतनी चोट लगने के बाद भी मिश्री के डांस से दादी मां का दिल पिघलता है या नहीं।
इस शो में निगेटिव लीड प्रिया उर्फ अन्नू का किरदार कर रही प्रेरणा शर्मा ने कहा कि इतना प्यार देने के लिए दर्शकों को हम दिल से धन्यवाद देते हैं। स्क्रीन पे मैं और अर्जुन फाइट करते हुए दिखते हैं मगर सेट पर हम खूब मस्ती करते हैं। हम दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दिन रात मेहनत करके हम शो की सेंचुरी कंप्लीट कर चुके हैं। खुशकिस्मती से यह रोल मुझे मिला जिसके लिए मैं दंगल टीवी और दर्शकों की आभारी हूँ। जब यह किरदार मुझे ऑफर हुआ था तो मुझे नहीं लगा था कि यह लोगों को इतना पसंद आएगा। मैं पहली बार निगेटिव रोल कर रही थी शुरू में डर भी रही थी कि इतना चैलेंजिंग और टफ है यह किरदार, इसमें कई शेड्स भी हैं, मगर जब सभी के सपोर्ट से किया तो अच्छा अनुभव रहा। अपकमिंग एपिसोड में मेरा नया कांड दर्शकों को देखने को मिलेगा।
अर्जुन के भाई का किरदार प्ले कर रहे प्रतीक चौधरी ने बताया कि 100 एपिसोड कम्प्लीट होने की बेइंतहा खुशी है, हम चाहेंगे कि यह हज़ार एपिसोड पूरे करें। हम लोग 14 घन्टे रोज़ काम करते हैं लग रहा है कि वो सारी मेहनत का फल मिल रहा है। इसके तमाम कलाकार दूसरी फैमिली बन गए हैं। शो में कभी दादी मिश्री को एक्सेप्ट करती है कभी रिजेक्ट कर देती है और यह ड्रामा चलता रहता है।
अर्जुन की बुआ का रोल कर रही अशिता धवन ने कहा कि सिंदूर की कीमत हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर शो है। हमें हर बार लगता है कि इस बार मिश्री कुछ ऐसा करेगी कि दादी माँ खुश हो जाएंगी मगर ऐसा कभी नहीं होता। हर शो की तरह इसमे भी मेरा एक तकिया कलाम है "राम भला करे" जो शो में थोड़ा तड़का लगाती है। मैं इसमे हकला के बोलती हूँ। आज के सीक्वेंस में एक कम्पटीशन में मिश्री जीतने ही वाली होती है कि अन्नू अपनी चाल चल देती है। जिसकी वजह से मिश्री को सजा मिलती है। ऑडिएंस को इस शो में थोड़ा प्यार,थोड़ी नोक झोंक देखने मे मजा आता है।
सीरियल सिंदूर की कीमत सिर्फ दंगल टीवी पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।