Class Web Series : दोस्ती, प्यार, थ्रिलर के साथ स्टूडेंट्स की कहानी पर बनी सीरीज, ट्रेलर रिलीज
Class Web Series: नेटफ्लिक्स ओटीटी में स्कूल और स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द कई वेब सीरीज मौजूद हैं, इनमें से ज्यादातर स्कूल और हॉस्टल में स्टूडेंट्स की लाइफ के बारे में हैं। नेटफ्लिक्स पर अब 'क्लास' वेब सीरीज आ रही है, जो थ्रिलर से भरपूर है। इसका ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। इस सीरीज की कहानी एक हाइ फाइ प्राइवेट स्कूल के तीन स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के हैं और इस स्कूल में दाखिला लेते हैं। इस सीरीज में गुरफतेह सिंह पीरजादा, अंजलि शिवरामन, आयशा कांगा, चयन चोपड़ा, चिंतन रच्छ और कई अन्य भी शामिल हैं।
थ्रिलर के साथ प्यार- दोस्ती का तड़का :
नेटफ्लिक्स पर आने वाला सबसे नया शो निश्चित रूप से देखने लायक है। इस सीरीज में स्टूडेंट्स के बीच प्यार और नफरत, और थोड़ा सा अपराध भी शामिल हैं। मेकर्स ने इस सीरीज में मनोरंजन के सभी मसाले डाले हैं। आशिम अहलूवालिया द्वारा निर्देशित "क्लास" का निर्माण बोधित्री मल्टीमीडिया लिमिटेड द्वारा फ्यूचर ईस्ट के साथ से किया गया है। Class Web Series 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई स्पेनिश सीरीज एलीट का अडेप्टेशन है। यह 2018 में स्ट्रीम होना शुरू हुई थी और छह सीजन आ चुके हैं।
गुरफतेह का अब तक का सबसे यादगार किरदार गिल्टी फिल्म में विजय प्रताप सिंह का है। यह फिल्म साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर ही आयी थी और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया था। इससे पहले गुरफतेह 'फ्रेंड्स इन लॉ' और 'आइ एम अलोन सो आर यू' में नजर आये थे।
बता दें, भारतीय ओटीटी में कई सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें विदेशी सीरीज से अडेप्टेशन किया गया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की आर्या नीदरलैंड्स की वेब सीरीज पिनोजा का रूपांतरण है। हॉस्टेजेज इसी नाम से आयी इजरायली सीरीज का भारतीय रूपांतरण है। क्रिमिनल जस्टिस, बीबीसी की इसी टाइटल से रिलीज हुए शो का अडेप्टेशन है। सोनी लिव की सीरीज 'योर ऑनर' इजरायल की सीरीज 'क्वोडो' का भारतीय रूपांतरण है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।