क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म ओपेनहाइमर का ट्रेलर हुआ लॉन्च, परमाणु बम बनाने वाले जे रॉबर्ट पर आधारित

"सर्वश्रेष्ठ निर्देशक जीवित" के तौर पर मानें जाने वाले डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की करीब एक साल पहले ऐलान के बाद से ही चर्चा में रहीं फिल्म ’ओपेनहाइमर’ का ट्रेलर आज सुबह रिलीज कर दिया गया है
 क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म ओपेनहाइमर का ट्रेलर हुआ लॉन्च
क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म ओपेनहाइमर का ट्रेलर हुआ लॉन्चSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। "सर्वश्रेष्ठ निर्देशक जीवित" के तौर पर मानें जाने वाले डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की करीब एक साल पहले ऐलान के बाद से ही चर्चा में रहीं फिल्म ’ओपेनहाइमर’ का ट्रेलर आज सुबह रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म में हॉलीवुड के बहुत से बड़े अभिनेता और अभिनेत्री ने काम किया हैं। सीलियन मर्फी जिनको हम पीकी ब्लंडर और इनसेप्शन जैसी मास्टरपीस फिल्मों और सीरीज से जानते है वह इस नई फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे और साथ ही मार्वल के आयरन मैन का रोल करने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी इस फिल्म में जरूरी किरदार निभायेंगे।

किस पर आधारित है ओपेनहाइमर फिल्म

यह फिल्म अमेरिका के भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट पर आधारित है, जिसका रोल फिल्म में सीलियान मर्फी ही निभा रहे है। जे रॉबर्ट वह व्यक्ति है जिन्होंने 6 जुलाई 1945 में दुनिया का सबसे पहला एटॉमिक बॉम्ब का अविष्कार कर अमेरिका एलामोगोर्ड रेगिस्तान में सफल प्रशिक्षण किया था। दूसरे विश्व युद्ध के मनहट्टन प्रोजेक्ट (manhattan project) में रॉबर्ट को लॉस अलामोस लेबोरेट्री का निदेशक बनाया गया था। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने एटम बॉम्ब का अविष्कार किया था, लेकिन अमेरिकी सेना के जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहर में एटॉमिक बॉम्ब विस्फोट किए थे। फिल्म के अंदर रॉबर्ट की एटॉमिक बॉम्ब को बनाने की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा।

क्या था मनहट्टन प्रोजेक्ट?

मैनहट्टन प्रोजेक्ट द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक अनुसंधान और विकास उपक्रम था, जिसने पहले परमाणु हथियार का उत्पादन किया था। इसका नेतृत्व यूनाइटेड किंगडम ने यूनाइटेड किंगडम और कनाडा के समर्थन से किया था। मैनहट्टन प्रोजेक्ट की शुरुआत इस डर के जवाब में भी की गई थी कि जर्मन वैज्ञानिक 1930 के दशक से परमाणु तकनीक का उपयोग करने वाले एक हथियार पर काम कर रहे थे और एडॉल्फ हिटलर दूसरे विश्व युद्ध में इसका इस्तेमाल करने के लिए तैयार था।

कब आएगी यह फिल्म और कौन होंगे फिल्म में शामिल

यह फिल्म 21 जून 2023 में आएगी। इस फिल्म सीलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर,फ्लोरेंस प्यू, एमिली ब्लंट, रामी मालेक और अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा धूम मचाने वाली सीरीज The Boys के लीड एक्टर जैक क्वियड भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com