राज एक्सप्रेस। सिनेमा की दुनिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी 'अवतार' की कहानी अब आगे बढ़ने जा रही है, अब इसमें दूसरी कड़ी जुड़ने जा रही है। दरअसल अवतार एक हॉलीवुड की मूवी है जो 2009 में आई थी,13 साल बाद आज उसका दूसरा पार्ट 'अवतार -2 द वे ऑफ वाटर' सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित यह मूवी में पानी की दुनिया में रहने वाले प्रोलेमुरिस (Prolemuris) की काल्पनिक कहानी है। आज लोगो के सब्र का बाँध टूट जायगा, क्योंकि इस फिल्म का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे।
कैमरून ने माँ के सपने को दिया फ़िल्मी रूप :
माँ और बच्चे का रिश्ता सबसे अनोखा और मजबूत माना जाता है माँ और उसकी संतान के रिश्ते के कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं इन उदाहरणों की गिनती में हॉलीवुड के डायरेक्टर का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून ने अपनी माँ के देखे सपने को अपनी एक फिल्म की कहानी का रूप दे दिया है।
फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मां शर्ली कैमरून ने एक सपना देखा था, जिसमें उन्होंने एक नीले रंग की लड़की को देखा जिसकी लंबाई करीब 12 फीट थी। मां ने जेम्स को ये सपना सुनाया और उन्होंने इस सपने को आगे बुनना शुरू कर दिया और इसे एक फिल्म का रूप दे दिया जो आज सिनेमा घरो में दस्तक दे रही है। इस फिल्म को भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है। फिल्म थ्रीडी, थ्रीडीआईमैक्स, टूडी और फोर डीएक्स में रिलीज की जाएगी।
'अवतार' को हिन्दुओ ने बताया पुराणों की कथा :
हॉलीवुड के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' में हवा में तैरती दुनिया को दिखाया है जिसमे लोग जानवरो से बात करते हैं , जानवरो को अपने निजी वाहनों के रूप में उपयोग करते हैं , ठीक वैसे ही जिस प्रकार हिन्दू ग्रंथो वेद - पुराणों में सुनने और देखने मिलता हैं। और इतना ही नहीं "अवतार -2" में भी पानी में रहने वाले प्रोलेमुरिस(prolemuris)/ नावी की कहानी है, जो पानी में रहते हैं, और पानी में वाले जीवो से प्यार और दोस्ती करते हैं यह कॉन्सेप्ट प्रसंसनीय हैं।
कई लोगो ने "अवतार-2 " को भगवान विष्णु से जोड़ा हैं। पुराणों के अनुसार, भगवान् विष्णु के 10 अवतार है,जिसमे से पहला "मतस्यावतार" है, भगवान् विष्णु ने यह अवतार दुनिया को बचाने के लिए लिया था। अवतार-2 में भी कुछ इसी प्रकार के दृश्य देखने में आ रहे हैं ऐसे में इस मूवी को हमारी संस्कृति और आस्था से जोड़ पाना आसान है। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने बताया की इस फिल्म की कहानी पैंडोरा की काल्पनिक दुनिया की जिन्हे कैमरून ने प्रोलेमुरिस(prolemuris) नाम दिया हैं जो इंसानो की तरह दिखते हैं पर इंसान नहीं हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।