The Night Manager Trailer: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर आदित्य रॉय कपूर और सदाबहार एक्टर अनिल कपूर अभिनीत सीरीज द नाइट मैनेजर का ट्रेलर आज रिलीज हुआ हैं, जिस पर फैंस जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस सीरीज में अनिल कपूर के लुक और उनके ऐटिटयूड पर फैंस ने जमकर तारीफ की है। आदित्य और अनिल कपूर अभिनीत इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 फरवरी को स्ट्रीम किया जायेगा। ट्रेलर लांच के बाद प्रतिक्रियाओं का सिलसिला थम नही रहा है।
द नाइट मैनेजर ट्रेलर आउट :
द नाइट मैनेजर का ट्रेलर आखिरकार आउट हो गया है। यह शो इसी नाम की 2016 की अंग्रेजी सीरीज का हिंदी रूपांतरण है। इसमें टॉम हिडलेस्टन ने मुख्य भूमिका निभाई थी (जो आदित्य द्वारा निभाई गई है)। 2 मिनट से अधिक के ट्रेलर में, आदित्य और अनिल प्यार, रोमांच और विश्वासघात के साथ एक इंटेन्स रोल में एक दूसरे के अपोजिट दिखाई दे रहे हैं। अनिल कपूर ने इस सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है, "एक खूंखार हथियारों का सौदागर, एक नाइट मैनेजर और प्यार और विश्वासघात का खतरनाक खेल - यह शोटाइम है!"
नाइट मैनेजर के बारे में:
नाइट मैनेजर मनोरंजक, और काम्प्लेक्स से भरपूर सीरीज होने वाली है। यह सीरीज संदीप मोदी द्वारा निर्मित और निर्देशित है। वहीँ प्रियंका घोष इस सीरीज में को- डायरेक्टर हैं। यह सीरीज द इंक फैक्ट्री और बनिजय एशिया द्वारा निर्मित है और फरवरी में डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। 2016 की ओरिजिनल सीरीज में मुख्य भूमिका में टॉम हिडलेस्टन हैं। हिंदी वर्जन में, अनिल कपूर उस भूमिका को निभाते हुए देखे जायेगे जो ओरिजिनल सीरीज में ह्यूग लॉरी द्वारा निभाई गई थी। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर निभा रहे हैं।
फैंस ने की जमकर तारीफ :
सीरीज पर फैंस ने जमकर कमेंट कर अपने विचार जाहिर किये हैं। अनिल कपूर के इस नए अवतार ने सभी को चौंका दिया है। अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर दोनों और उनके रोल को लेकर फैंस में काफी चर्चा हो रही है। ट्रेलर देखने के बाद फैन्स में सीरीज को देखने का उतावलापन बढ़ गया है। ट्रेलर पर आ रहीं प्रतिक्रिया से साफ़ जाहिर होता हैं कि, सीरीज धमाकेदार होने वाली है। बता दें कि 2023 में ये दोनों एक्टर्स की रिलीज होने वाली पहली सीरीज है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।