रिलीज़ हुआ 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' का ट्रेलर, 4 फरवरी को होगी स्ट्रीम
The Great Indian Murder Trailer Out : पिछला साल कोरोना वायरस के चलते आम लोगों के लिए जितना बुरा साबित हुआ था, उतना ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी हुआ था क्योंकि, पिछले साल कोरोना के चलते थियेटर बंद रहने के कारण इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, कोरोना काल के दौरान कई फिल्में OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज हुई थीं और तब से ही OTT पर फिल्मों और सीरीज के रिलीज होने का सिलसिला जारी है। वहीं, अब 4 फरवरी को स्ट्रीम होने वाली 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
रिलीज़ हुआ 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' का ट्रेलर रिलीज :
पिछले कुछ समय से OTT प्लेटफार्म पर लगातार कोई न कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज हो रही है। वहीं, अब 4 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा की वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' रिलीज होने वाली है। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। इसका मोशन पोस्टर सामने आने के बाद से ही दर्शकों को इसके ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से था। 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' का ट्रेलर जबरदस्त है। लोगों को काफी पसंद आरहा है क्योंकि, यह गृहमंत्री के बेटे की हत्या पर आधारित दिलचस्प कहानी है।
क्या है ट्रेलर में ?
जैसा कि सभी को पता है 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' वेब रिलीज गृहमंत्री के बेटे की हत्या पर आधरित है। इसके ट्रेलर की शुरुआत राय ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री के बेटे की हत्या से होती है, जिसे दो आदिवासी लड़कियों का रेप और हत्या के केस में रिहाई मिलने की खुशी में की जा रही पार्टी में कोई मार देता है। इसके बाद एक CBI अफसर सूरज यादव और और DCP सुधा भारद्वाज इस हत्या की जांच करते हैं।
इन भाषाओं में होगी स्ट्रीम :
इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी, ऋचा चड्ढा और आशुतोष राणा के अलावा शशांक अरोड़ा रघुबीर यादव, शारिब हाशमी, एमे वाघ, हिमांशी चौधरी, जतिन गोस्वामी और पाओली दाम जैसे सितारें भी नजर आने वाले हैं। तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बानी यह वेब सीरीज 4 फरवरी को रिलीज होगी। इस वेब सीरीज से अजय देवगन भी बतौर निर्माता इससे जुड़े हुए हैं। 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, और बंगाली भाषा में भी स्ट्रीम होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।