राज एक्सप्रेस। इन दिनों खेल शैली को लेकर फिल्म बनायी जा रही हैं और दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड में कंगना रनौत की 'पंगा' रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों के साथ सही तालमेल बैठाया। अब खेल शैली को लेकर तेलुगु फिल्म 'सीटीमार' बनाई जा रही है, जिसमें साउथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया नजर आने वाली हैं। डायरेक्टर सम्पथ नंदी के खेल ड्रामा में तमन्ना एक कबड्डी कोच की भूमिका में नजर आएंगी। 'सीटीमार' के निर्माताओं ने फर्स्ट लुक पोस्टर में तमन्ना भाटिया को कबड्डी कोच ज्वाला रेड्डी के रूप में पेश किया है।
तरण आदर्श ने शेयर किया पोस्टर :
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "#TamannaahBhatia #JwalaReddy के रूप में ... #Telugu फिल्म #Seetimaarr ... सितारे #Gopichand ... संपत नंदी द्वारा निर्देशित ... श्रीनिवास चिट्टूरी द्वारा निर्मित ... का नया पोस्टर।"
कैसा है पोस्टर :
तमन्ना भाटिया फिल्म 'सीटीमार' में कबड्डी कोच की भूमिका निभाती नजर आएंगी और अपने दमदार अवतार के साथ स्क्रीन पर आग लगा देगी। फिल्म में तमन्ना के किरदार का नाम ज्वाला रेड्डी है। नारंगी रंग की ट्रैक पैंट पहने, तमन्ना बहुत ही शानदार दिखाई दे रही हैं। फिल्म से तमन्ना का पहला लुक साझा करते हुए, निर्देशक संपत नंदी ने लिखा, "अब आग का एक नाम है - ज्वाला रेड्डी।"
अपनी भूमिका को लेकर तमन्ना का कहना :
फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए तमन्ना ने पहले ई-टाइम्स के साथ बातचीत में कहा था, "मैं कबड्डी कोच की भूमिका निभाने जा रही हूं और फिल्म में युवा एथलीटों के एक समूह को प्रशिक्षण दूंगी। मैं हमेशा स्कूल में खेल-खेलने से बचती थी, इसलिए यह चुनौतीपूर्ण है। मैंने कभी भी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है और यह मेरे लिए नया अनुभव है। मुझे अपने नए रूप को दिखाने का बेसब्री से इंतजार है।"
पहले जारी हुआ था पोस्टर:
इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए गोपीचंद ने ट्वीट किया था, "यह मेरी अगली फिल्म से पहली नज़र है #Seetimaarr, Dir by @IamSampathNandi Bankrolled by @SS_Screens #SrinivasaaChhitturi".
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।