नो किसिंग सीन पॉलिसी अपनाती हैं तमन्ना, #TamannaahBhatia ट्रेंड

तमन्ना भाटिया दक्षिण की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु उद्योगों के लगभग सभी दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है।
नो किसिंग सीन पॉलिसी अपनाती हैं तमन्ना
नो किसिंग सीन पॉलिसी अपनाती हैं तमन्नाSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। तमन्ना भाटिया दक्षिण की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु उद्योगों के लगभग सभी दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। तमन्ना का आज जन्मदिन है। आज वह 30 साल की हो गई हैं।

करियर की शुरुआत :

तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में एक हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से की थी। उसी वर्ष (2005) में उन्होंने फिल्म 'श्री' के साथ तेलुगु फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ मनोज मांचू मुख्य भूमिका में थे।

तमन्ना ने अब तक 65 फिल्मों में अभिनय किया है, जबकि उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्में की हैं, वे दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। तमन्ना भाटिया ने साल 2000 में आई फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' में प्रभास के साथ एक योद्धा के रूप में अवंतिका नामक लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म में प्रभास और तमन्ना की केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया। तमन्ना जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म बोले चूड़ियां में नजर आने वाली हैं।

नो किसिंग सीन पॉलिसी अपनाती हैं तमन्ना :

आपको बता दें कि, तमन्ना भाटिया जब फिल्मी करियर का अपना कॉन्ट्रेक्ट साइन करती हैं, तो उसमें नो किसिंग सीन पॉलिसी अपनाती हैं, जिसे वे आज तक फॉलो कर रही हैं। कुछ समय पहले तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कुबूल किया था कि उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में किसिंग सीन पॉलिसी को नहीं बदला है। वे कहती हैं कि मैंने जब से अपना फिल्मी करियर शुरू किया है, तभी से ये रूल रखा हुआ है। इसमें कोई भी बदलाव नहीं आया है।

रिलीज हुआ 'सरिलरु नीकेवरु' का पोस्टर :

बॉलीवुड और दक्षिण की स्टार तमन्ना भाटिया 30 साल की हो गई हैं और उनके जन्मदिन के खास दिन पर महेश बाबू की फिल्म 'सरिलरु नीकेवरु' के निर्माताओं ने फिल्म से तमन्ना भाटिया का पहला लुक जारी दिया है, जिसमें वह हमें देसी ठुमका दिखाते हुए एक लाल टॉप और कैमॉफ्लाज पेंट पहने हुए डांस करती हुई दिख रही हैं।

ये कलाकार आएंगे नजर :

'सरिलरु नीकेवरु' में महेश बाबू के अलावा रश्मिका मंदाना, विजयशांति, राज, प्रदीप रावत, हरी तेजा और सचिन खेडेकर सहायक भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी महेश बाबू द्वारा निभाई गई भारतीय सेना मेजर के जीवन के चारों ओर बुनी गई है। यह फिल्म अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित और राम एक ब्रह्म सनकरा, दिल राजू और महेश बाबू द्वारा निर्मित एके एंटरटेनमेंट्स, श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स और जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी है।

इन अभिनेताओं के साथ किया काम:

तमन्ना भाटिया ने साउथ के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया, आइए जानते हैं-

प्रभास :

साउथ के हैंडसम हंक अभिनेता प्रभास और तमन्ना की फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' में एक साथ बहुत ही जंचे हैं। इस फिल्म में दोनों ने एक साथ जोड़ी के रूप में काम किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी।

धनुष :

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे शक्तिशाली अभिनेताओं में से एक, धनुष ने तमन्ना के साथ एक दो फिल्मों में काम किया है। उन्होंने Padikkathavan और वेंघई को एक साथ किया।

वेंकटेश :

तमन्ना ने वेंकटेश के साथ 'एफ़ 2 - फन एंड फ्रस्ट्रेशन' के लिए सहयोग के रूप में किया, जो एक ब्लॉकबस्टर थी। लोगों ने उनकी जोड़ी को पर्दे पर खूब सराहा।

सूर्या :

तमिल फिल्म उद्योग के माचो मैन सूर्या ने तमन्ना के साथ आयन (2009) और कैमरामैन गंगठो रामबाबू के साथ तीन फिल्में की हैं। आयन बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट थे।

राम चरण :

राम चरण और तमन्ना ने एक साथ एक फिल्म की, जिसका नाम है 'राचा', जो साल 2012 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और उनके अभिनय की काफी सराहना की गई।

ट्विटर पर फैंस दे रहें बधाई-#TamannaahBhatia

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com