फिल्म से जुड़ी जानकारी :
फिल्म - 'थप्पड़'
स्टारकास्ट - तापसी पन्नू, पावेल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, रत्ना शाह, तन्वी आजमी
डायरेक्टर - अनुभव सिन्हा
प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा
रेटिंग - 4 स्टार
राज एक्सप्रेस। अपनी एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'थप्पड़' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। चलिए, आपको बताते हैं फिल्म कैसी है।
स्टोरी :
फिल्म 'थप्पड़' में दिखाया गया है कि, अमृता (तापसी पन्नू) अपने पति विक्रम (पावेल गुलाटी) के साथ एक गृहिणी बनकर अच्छी जिंदगी जी रही है। अमृता ने अब विक्रम के सपनों को ही अपना सपना मान लिया है। अमृता की लाइफ में तूफान तब आता है, जब एक दिन विक्रम गुस्से में अमृता को 'थप्पड़' मार देता है। विक्रम द्वारा मारा गया 'थप्पड़' अब मीरा को उन घटनाओं की याद दिलाने लगता है, जिन घटनाओं को अमृता भूलती आ रही थी। अमृता इस 'थप्पड़' को अपने स्वाभिमान के साथ जोड़ देती है और विक्रम से तलाक लेने का फैसला करती है। अब अमृता विक्रम से तलाक लेती है या फिर उसे माफ कर देती है। यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने किया है और उनका डायरेक्शन लाजवाब है। फिल्म शुरुआत में थोड़ी स्लो जरूर है, लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म रफ्तार पकड़ लेती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा और कसा हुआ होना चाहिए था। इसके अलावा फिल्म की लंबाई भी थोड़ी कम की जा सकती थी। फिल्म के डायलॉग अच्छे हैं और म्यूजिक भी ठीक है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें, तो तापसी पन्नू ने फ़िल्म में बेहतरीन काम किया है। पावेल गुलाटी का काम भी संतोषजनक है। रत्ना शाह और तन्वी आजमी ने भी बढ़िया काम किया है। फिल्म में कुमुद मिश्रा की अदाकारी लाजवाब है। राम कपूर, मानव कौल और दिया मिर्ज़ा को फिल्म में वेस्ट किया गया है।
क्यों देखें :
'थप्पड़' एक महिला केंद्रित फिल्म है, जो कि घरेलू हिंसा की बात करती है। फिल्म में 'थप्पड़' मारने के बजाय 'थप्पड़' क्यों मारा गया है। इस पर ज्यादा फोकस किया गया है। इसके अलावा इस फिल्म में आपको तापसी पन्नू का बेहतरीन अभिनय भी देखने को मिलेगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।