ब्लैक विडोज को लेकर नर्वस हैं स्वस्तिका मुखर्जी

सीरीज़ के बारे में बात करते हुए, स्वस्तिका ने कहा, “मैं काफी नर्वस भी हूं। ब्लैक विडोज, फिनिश सीरीज़ शो के बारे में बहुत चर्चा है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय वर्जन को दर्शक पसंद और स्वीकार करेंगे।”
ब्लैक विडोज को लेकर नर्वस हैं स्वस्तिका मुखर्जी
ब्लैक विडोज को लेकर नर्वस हैं स्वस्तिका मुखर्जीPankaj Pandey
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। जी5 का बहुप्रतीक्षित शो ब्लैक विडोज अपनी रिलीज़ के करीब है। यह शो फिनिश सीरीज़ का आधिकारिक रूपांतरण है और इसमें मोना सिंह, शरद केलकर, स्वस्तिका मुखर्जी और शमिता शेट्टी जैसे कलाकारों का समूह है।

सीरीज़ के बारे में बात करते हुए, स्वस्तिका ने कहा, “मैं काफी नर्वस भी हूं। ब्लैक विडोज, फिनिश सीरीज़ शो के बारे में बहुत चर्चा है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय वर्जन को दर्शक पसंद और स्वीकार करेंगे।”

वह आगे कहती हैं, "हमारी फिंगर्स क्रॉस्ड हैं। हमने इसे अपने तरीके से बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे काम को पसंद करेंगे।"

भारतीय वर्जन यूक्रेन, एस्टोनिया, लिथुआनिया, मध्य पूर्व, मैक्सिको, स्कैंडिनेविया और चेक रिपब्लिक में अनुकूलन के बाद आठवां अंतर्राष्ट्रीय रीमेक होगा। बिरसा दासगुप्ता द्वारा निर्देशित और बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड और नमित शर्मा द्वारा निर्मित, शो एक विचित्र ड्रामा है जिसमें मोना सिंह (वीरा), स्वस्तिका मुखर्जी (जयति), शमिता शेट्टी (कविता), शरद केलकर (जतिन), राइमा सेन (इनाया ठाकुर), परमब्रत चट्टोपाध्याय (पंकज), आमिर अली (एडी), सब्यसाची चक्रवर्ती (बैरी सिंह ढिल्लन), श्रुति व्यास (रिंकू), फैसल मलिक (भोले) और शहीब (रमिज़) जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की एक सीरिज शामिल है।

NENT स्टूडियोज यूके ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 और निर्माता बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड के साथ दो सीज़न की डील की है, जो भारतीय दर्शकों के लिए बनाए गए इसके स्क्रिप्टेड प्रारूप ब्लैक विडोज का स्थानीयकृत वर्जन दिखायेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com