सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म के ट्रेलर को लोग पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। हालांकि कई फैंस ने अपील की है कि, सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म को थियेटर में रिलीज किया जाना चाहिए ताकि इसे लोग बड़े पर्दे पर देख सकें। इन सबके बीच खबर आ रही है कि, सुशांत सिंह को भी पता था कि, उनकी फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी और वो इस बात से काफी खुश थे। इस बात का खुलासा मुकेश छाबड़ा ने की है।
मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा:
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने बताया कि, "सुशांत को इस बारे में बता था कि, फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी। उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि, सुशांत को फिल्म के ऑनलाइन रिलीज़ होने की जानकारी थी और उन्हें लगता था कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि हर कोई इसे देख सकेगा। छाबड़ा ने कहा कि, सुशांत जानते थे कि सिनेमाघर कब खुलेंगे, इस पर कोई निश्चितता नहीं थी।"
मुकेश छाबड़ा ने इंटरव्यू के दौरान बताया, "उसने मुझे मेरे बर्थडे पर कॉल किया और हमने बात की। 27 मई को हमने लंबी बात की। उसने कहा था कि, वह हमेशा मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं देता रहेगा, इसलिए उसने फोन किया था, यह इसके बारे में। लॉकडाउन की वजह से, हम कुछ महीनों तक नहीं मिले थे। काश मुझे पता होता कि, वह दर्द में है।"
सुशांत के निधन को लेकर मुकेश ने कहा, "जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं सीधा सुशांत के घर की तरफ भागा। मुझे और मेरे परिवार को यकीन ही नहीं हो रहा था। मैं उस समय काफी शॉक्ड था और आज भी हूं। जब मुझे सुशांत को लेकर कॉल आई तब मैं एयरपोर्ट पर था क्योंकि मेरी मां दिल्ली से आई थीं और मैं उन्हें लेने गया था। मैंने जल्दी पहले मां को घर छोड़ा और फिर सुशांत के घर की तरफ गया।"
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि, ‘सुशांत यह जानते थे कि, उनकी फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है। वह इसके बारे में जानकर खुश थे और उन्होंने फिल्म के मार्केटिंग प्लान पर चर्चा की थी। साथ ही मुकेश छाबड़ा ने यह भी बताया, 'वो इस फैसले से काफी खुश भी थे और मार्केंटिंग प्लान को लेकर भी चर्चा करते थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।